लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की हार के बाद लखनऊ के जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में अखिलेश यादव पार्टी वर्कर्स से मिलने पहुंचे। वहीं, पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी होली की बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश ने पिता के पैर छुए, लेकिन मुलायम बिना कुछ बोले वापस अपने घर लौट गए। चुनावी परिणाम सामने आने के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने रविवार को जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में लगभग आधे घंटे साथ गुजारे तो वहीं अखिलेश ने करीब एक घंटा ट्रस्ट में बैठकर अपना समय दिया।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मुलायम के पहुंचने के बाद अखिलेश भी वहां पहुंचे और पिता मुलायम के पैर झुए। इस दौरान मुलायम ने अखिलेश से बात भी नहीं की और कुछ देर बाद ही वापस लौट गए। इससे यह तो साफ है कि मुलायम सिंह यादव अब भी अखिलेश यादव से खफा है। यहां अखिलेश और मुलायम ने मिलने आ रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें होली की बधाई दी।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope