नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापकों में से एक कुमार विश्वास पार्टी में ही बने रहेंगे। कुमार विश्वास ने पार्टी में ही रहने पर सहमति जताई है, जबकि उन पर भाजपा-आरएसएस का एजेंट होने का आरोप लगाने वाले विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाए जाने का ऐलान भी किया गया है। मनीष सिसोदिया ने अमानतुल्लाह खान को पार्टी से निलंबित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, कई फैसले हुए हैं, पर दो सबसे अहम फैसले ये हैं कि अमानतुल्लाह खान को पार्टी की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ एक कमिटी का गठन किया गया है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। अमानतुल्लाह का पक्ष भी सुना जाएगा...तब तक वह निलंबित रहेंगे। इस जांच समिति की अध्यक्षता पार्टी सचिव पंकज गुप्ता करेंगे, जबकि आशुतोष और आतिशी मार्लेना इसके सदस्य होंगे। दूसरा फैसला यह है कि कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। वह पार्टी के संगठन को वहां मजबूत बनाने का काम करेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान का प्रभार सिसोदिया के पास था, जिसे अब कुमार विश्वास को सौंप दिया गया है।
भारत ने कीवी टीम को 168 रन से हराया, सीरीज 2-1 से अपने नाम की
बजट में वित्तमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए बजट की 10 प्रमुख बातें..खबर सहित तस्वीरें
गांव-गरीब, किसान, और मध्यम वर्ग के साथ ही सभी के सपनों को पूरा करने वाला है बजट-मोदी
Daily Horoscope