• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खली ने कहा कि वे हरियाणा में खेल एकेडमी खोलेंगे

Khali said that he will open sports academy in Haryana - Kaithal News in Hindi

कैथल। डब्ल्यू डब्ल्यू ई रेसलिंग में दुनिया भर में लोहा मनवा चुके द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में स्पोटर्स का स्तर काफी विकसित हुआ है परंतु हमें यहीं पर संतुष्ट नहीं होना चाहिए। दुनिया भर में खिलाडिय़ों को दमखम दिखाने के लिए अभी और मेहनत और खेल एकेडमियों की जरूरी है। खली जिला कैथल के गांव कौकात में एक स्कूल के शुभारंभ समारोह में आये थे । उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश के एक दो ही मेडल आ पाते हैं जबकि छोटे छोटे देश मेडलों की झोली भरकर ले जाते हैं। देश की जनसंख्या के हिसाब से भारतीय खिलाडिय़ों के पास सैकड़ों मेडल आने चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा मेडल जीतने में अव्वल स्थान पर रहता है। उन्होंने इच्छा जाहिर की कि वे हरियाणा में खेल एकेडमी खोलेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्पोटर्स को बढ़ावा देने के लिए पंजाब में अपने पास से एकेडमी खोली है, जहां बच्चों को डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए तैयार किया जा रहा है। हरियाणा से उन्हें प्यार भी मिलता रहा है। दिलीप राणा ने कहा कि हरियाणा के दंगल और डब्ल्यूडब्ल्यूई में खासा अंतर है। हरियाणा ने खेलों में अपना नाम रोशन किया है। उनकी यही आशा है कि देश के खिलाड़ी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आए। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक ऐसा राज्य है जो खेल को बढ़ावा देता है। यहां के खिलाडिय़ों के माता-पिता उन्हें खेलों के लिए प्रोत्साहित करते हैं। सरकार भी खिलाडिय़ों को बढ़ावा देती है, इसलिए बच्चों को एजूकेशन के साथ खेलों में अवश्य भाग लेना चाहिए। माता-पिता को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को स्पोट्र्स में डाले। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पंजाब में खोली गई एकेडमी के आठ खिलाड़ी डब्ल्यूडब्ल्यूई में चयनित हो चुके हैं जिनमें से एक महिला खिलाड़ी सहित चार हरियाणा के हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ खेल और स्वास्थ्य में भी रूचि पैदा करें। उन्होंने बच्चों में संस्कार, सामाजिक नियम और कानून की पालना की भावना पर भी जोर दिया। खली ने बताया कि वह दो बार हॉलीवुड फिल्म भी कर चुके है और जल्द ही उनकी बॉलीवुड मूवी भी रिलीज होगी। एक सवाल के जवाब में खली ने कहा कि मेरा फिल्मों की बजाय ज्यादा खेल में रूचि है। इस मौके पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती, सरस्वती हेरिटेट के डिप्टी चेयरमैन प्रशांत भारद्वाज, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राव सुरेन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित थे

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Khali said that he will open sports academy in Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: khali said that he will open sports academy in haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved