नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सोमवार को अपने हिरासत में ले लिया। शहाबुद्दीन फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। पत्रकार रंजन की हत्या के मामले में 26 मई को 10 आरोपियों में से एक आरोपी शहाबुद्दीन भी हैं। वह बिहार के सीवान जिले से ताल्लुक रखते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिवंगत पत्रकार की विधवा पत्नी आशा रंजन और पिता राधे कृष्णा चौधरी द्वारा इस हमले में शहाबुद्दीन का हाथ होने का बार-बार आरोप लगाए जाने के बाद पिछले साल सितंबर में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था। जांच के दौरान शहाबुद्दीन के दो गुर्गो मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद का नाम सामने आने के बाद उन पर (शहाबुद्दीन) पर शक पर बढ़ गया था। छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है। जावेद और कैफ जमानत पर हैं जबकि शहाबुद्दीन को 10वां आरोपी बनाया गया है।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope