शाहजहांपुर। उत्तर
प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस का आम जनता में
भय समाप्त होता दिख रहा है। यहां के नेता पुलिस और प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। बुधवार
रात ऐसा ही एक वाकया हुआ जिसमें वाहन चेकिंग कर रही महिला दरोगा व सिपाही को पूर्व
विधायक के बेटे ने साथियों समेत डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया और
लोग तमाशबीन बने इस पूरे माजरे को देखते रहे। हालांकि पुलिस ने मामले में तीन
लोगों को गिरफ्तार किया है।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
पुलिस अधीक्षक शहर कमल किशोर ने बताया कि बुधवार
रात्रि 8 बजे थाना सदर बाजार में तैनात महिला दरोगा सुषमा यादव व सिपाही अजय मलिक
टाउन हॉल तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक दो पहिया वाहन रोका गया और
चालक से उसके कागज मांगने पर चालक ने बताया कि वह पूर्व विधायक का बेटा है, तब
गाड़ी छोड़ दी गई। इसके बाद एक स्कॉर्पियो गाड़ी यू.पी 77 एम 7777 से आधा
दर्जन लोग आए और उन्होंने महिला दरोगा सुषमा यादव व सिपाही अजय मलिक को डंडों
से पीटना शुरु कर दिया। इस मारपीट में महिला दरोगा व सिपाही घायल हो गए।
वहीं मारपीट करने के बाद सभी हमलावर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गए।
एस.पी. शहर के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही
उनके साथ सीओ सिटी अबनीश्वर चंद श्रीवास्तव सहित तमाम फोर्स मौके पर पहुंच गई
तथा घायल सिपाही व दरोगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं हमलावरों की तलाश
में छापेमारी की गई। पुलिस ने अभिषेक, मुकेश के अलावा पूर्व विधायक चेतराम के
पुत्र अनुज को गिरफ्तार कर लिया है।
भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद : 23 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग के बाद बड़ा फैसला...राहुल गांधी क्या बोले यहां पढ़ें
केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की, राहुल गांधी ने समर्थन के साथ समयसीमा की मांग की
वाराणसी में भव्य कन्यादान महोत्सव, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 125 कन्याओं का किया कन्यादान
Daily Horoscope