• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल ने ब्रिटिश राज से की मोदी सरकार की तुलना, कहा-हम 52 सांसद ही लड़ेंगे

British period, no institution will support us, but we will fight and win, says Rahul - India News in Hindi

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी पहली बार किसी कार्यक्रम में पहुंचे। राहुल गांधी आक्रामक अंदाज में नजर आए। कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तुलना ब्रिटिश राज से की। उन्होंने कांग्रेस सांसदों से संविधान के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि आपको देश के किसी भी संस्थान से सपोर्ट नहीं मिलेगा, फिर लड़ना है और जीतना है। राहुल गांधी ने कहा कि संविधान और संस्थानों की रक्षा करने के लिए उनकी पार्टी के नवनिर्वाचित 52 लोकसभा सांसद शेर की तरह काम करेंगे।

कांग्रेस के नए सांसद शेर की तरह करेंगे काम...

कांग्रेस के नए सांसदों के साथ ली गई तस्वीरों के साथ गांधी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस के पास भले ही 52 लोकसभा सदस्य हैं, लेकिन अपने संविधान और संस्थानों की रक्षा करने के लिए हम सब मिलकर बहादुर शेरों की तरह शान से काम करेंगे।"

राहुल गांधी ने सांसदों से कहा, 'आपको देश में कोई भी संस्थान सपोर्ट करने वाला नहीं है। कोई भी आपका समर्थन नहीं करेगा। यह ब्रिटिश काल जैसा है, जब किसी भी संस्थान ने पार्टी का समर्थन नहीं किया। तब भी हम लड़े और जीते। हम एक बार फिर से जीत हासिल करेंगे।' यही नहीं राहुल ने कहा कि हम संसद में बीजेपी को वॉकओवर नहीं देने वाले और हमारे 52 सांसद इंच-इंच के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

बता दें कि चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। लेकिन कांग्रेस कार्यसमिति ने उनकी इस पेशकश को खारिज कर दिया।

इस बीच कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा में उसके सांसदों की संख्या नेता विपक्ष के पद के लिए कम है और वह इसका दावा नहीं करेगी। पिछली लोकसभा में कांग्रेस के सिर्फ 44 सांसद थे, इसलिए पार्टी को नेता विपक्ष का दर्जा नहीं मिल पाया था। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई मांग पार्टी की तरफ से नहीं रखी जाएगी। इस बार भी नेता विपक्ष के लिए जरूरी संख्या से कम सांसद होने के कारण कांग्रेस इसका दावा पेश नहीं करेगी।

शनिवार को उन्होंने अपनी मां और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की। कार्यक्रम में उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-British period, no institution will support us, but we will fight and win, says Rahul
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: british period, rahul gandhi, india news, india news in hindi, congress, bjp, priyanka gandhi, sonia gandhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved