• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एग्जैक्ट पोल नहीं होते एग्जिट पोल, बंगाल में 200 प्लस सीटों से बनेगी सरकार : BJP

BJP confident of forming govt in Bengal by winning 200 plus seats - India News in Hindi

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल को लेकर कई एग्जिट पोल ने ममता बनर्जी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की तो भाजपा ने इसे खारिज किया है। भाजपा का कहना है कि एग्जिट पोल, एग्जैक्ट पोल नहीं माने जा सकते। बंगाल में भाजपा को दो सौ से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का पूरा भरोसा है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने आईएएनएस से कहा, एग्जिट पोल के आंकड़े जो भी कहें, लेकिन भाजपा दौ सौ से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान किसी ने नहीं कहा था कि भाजपा 18 सीटें जीत सकती है। लेकिन, भाजपा ने चौंका दिया था। दो मई को नतीजों का इंतजार करिए, सब स्पष्ट हो जाएगा। बंगाल में भाजपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा, एग्जिट पोल को एग्जैक्ट पोल नहीं मान सकते। पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार है। ममता बनर्जी ने जिस तरह से केंद्र सरकार से टकराव मोल लेते हुए जनता को केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखा, तुष्टीकरण की राजनीति की, उससे वह चुनाव बुरी तरह हारने जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

बता दें कि दो एग्जिट पोल को छोड़कर अन्य सभी एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है। एबीपी न्यूज- सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को 109-121 सीटें तो टीएमसी को 152-164 सीटें मिलने का संकेत है।

2019 के लोकसभा चुनाव में सटीक भविष्यवाणी करने वाले एक्सिस माइ इंडिया-इंडिया टुडे के एग्जिट पोल ने बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के संकेत दिए हैं। इस एग्जिट पोल ने भाजपा को 134-160, तृणमूल को 130-156 और लेफ्ट को 0-2 तथा अन्य को एक सीट मिलने की उम्मीद जताई है।

वहीं पी-मार्क के एग्जिट पोल में टीएमसी को 152-172 सीटें और भाजपा को 112-132 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि लेफ्ट को दस से 20 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज एक्स-पोलस्ट्रेट ने टीएमसी को 152-162 और भाजपा को 111-125 सीटें मिलने की संभावना जताई है। वहीं ईटीजी रिसर्च ने टीएमसी को 164-176, बीजेपी को 105-115 और लेफ्ट को 10-15 सीटें दी हैं।

सीट वोटर ने टीएमसी को 152-164, बीजेपी को 109-121 और लेफ्ट को 14-25 सीटें दीं हैं। सिर्फ रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल से भाजपा की सरकार बनते दिख रही है। रिपब्लिक -सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 138- 148 सीटें तो टीएमसी को 128 से 132 सीटें और लेफ्ट को 11-21 सीटें मिल सकतीं हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP confident of forming govt in Bengal by winning 200 plus seats
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gopal krishna agarwal, bjp, bengal, winning, 200 plus seats, exit polls, mamata banerjee, bengal election 2021, westbengalelections2021, assemblyelections2021, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved