नई दिल्ली। कूटनीतिक और सामरिक मोर्चे पर पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने भारतीय वायुसेना हर अधिकारी को किसी भी खतरे के लिए तैयार रहने को कहा है। चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने अपनी सभी 12000 कर्मियों को एक चिट्ठी लिखकर यह आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि वर्तमान हालात के मद्देनजर वे शॉर्ट नोटिस पर किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार रहें। एक अंग्रेजी अखबार की खबर मुताबिक, यह लेटर 30 मार्च को लिखा गया था। जिस पर वायुसेना चीफ धनोआ के हस्ताक्षर भी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पत्र में भाई-भतीजावाद से लेकर यौन उत्पीडऩ समेत विभिन्न मुद्दों का जिक्र है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार है, जब किसी वायुसेना प्रमुख ने सभी कर्मियों को लेटर लिखा है। इससे पहले, दो सेना प्रमुखों फील्ड मार्शल (तत्कालीन जनरल) केएम करियप्पा ने 1 मई 1950 और जनरल के सुंदरजी ने 1 फरवरी 1986 को इस तरह के खत लिखे थे।
धन्वा के लेटर में Sub-conventional threat का जिक्र करते हुए ट्रेनिंग पर फोकस करने की बात कही गई है। जानकार मानते हैं कि इस शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा छेड़े गए छद्म युद्ध (प्रॉक्सी वॉर) के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंपों और सुरक्षाबलों पर आतंकियों के हमले में तेजी से इजाफा हुआ है। पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर उल्लंघन के मामले लगातार हमारे सामने आ रहे हैं। एलओसी पर जारी फायरिंग के चलते सीमा के नजदीकी गांवों से 1 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा था।
राज्यसभा में नोटों की गड्डी पर सियासी बवाल: भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope