भरतपुर। बाल कल्याण समिति ने नौंह बछामदी स्थित जय भारत फायर वक्र्स इंडस्ट्रीज से बालश्रम करतीं 13 नाबालिग बालिकाओं को मुक्त कराया।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इस दौरान समिति अध्यक्ष सरोज लोहिया ने बताया कि उन्हें काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि नौंह बछामदी स्थित जय भारत फायर वक्र्स इंडस्ट्रीज में नाबालिग बच्चे काम कर रहे हैं। इस पर समिति अध्यक्ष लोहिया, समिति सदस्य नरेशचन्द सिंघल, सुन्दरसिंह अभौर्रा के तत्वावधान में बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि तथा बाल संरक्षण के सामाजिक कार्यकर्ता देशराजसिंह, मानव तस्करी यूनिट के पूरनचन्द शर्मा, चाइल्ड लाइन के जीतेन्द्रसिंह फतेहसिंह, गुड्डी, विमलेश तथा थाना चिकसाना के तत्वावधान में नौंह बछामदी स्थित पटाखा फैक्ट्री जय भारत फायर वक्र्स इंडस्ट्रीज पर कार्रवाई की। 14 बालिकाएं फूलझड़ी बनाती मिलीं। इनमें एक बालिका बालिग थी। इस पर 13 नाबालिग बालिकाओं को बालश्रम से मुक्त कराया गया। जय भारत फायर वक्र्स इंडस्ट्रीज के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पटाखा फैक्ट्री के मालिक ठेकेदार दीपक चंदानी को जेजे एक्ट 2015 के अतंर्गत बालश्रम एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
बेंगलुरु-तिरुपति राजमार्ग पर भीषण हादसा, आठ की मौत, कई घायल
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope