हरिद्वार। शांतिकुंज परिवार ने नगर निकाय चुनाव में उत्साहपूर्वक अपने नागरिक कर्त्तव्य का निर्वहन किया। शांतिकुंज कार्यकर्त्ताओं ने जयदेवसिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्तऋषि व अक्षरधाम पहुँचकर अपना मतदान किया।
अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैल दीदी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है कि हर व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने नगर के विकास के लिए सटीक निर्णय लें और अपने वोट से समाज के लिए अच्छे नेतृत्व का चयन करें। शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी, गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख शैफाली पण्ड्या सहित शांतिकुंज परिवार ने अपना मतदान किया।
शेखर कपूर और कावेरी कपूर की जोड़ी 'मासूम 2' के लिए, एक ऐसा सिनेमाई सहयोग जिससे उम्मीदें बहुत ऊँची हैं
अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ का टीजर आउट, ‘दादा भाई’ के घर में ‘अमय पटनायक’ ने मारा 75वां छापा
रिलीज को तैयार ‘ज्वेल थीफ’, सैफ अली बोले- 'जयदीप और सिद्धार्थ के साथ काम करना रहा शानदार'
Daily Horoscope