• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खानपुर के 12 उच्च. प्राथ. विद्यालय के 753 विद्यार्थियों में बाँटे स्कूल बैग किट

School bag kits distributed among 753 students of 12 high schools of Khanpur - Haridwar News in Hindi

हरिद्वार। मां भगवती देवी अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत शांतिकुंज द्वारा खानपुर ब्लॉक के 12 उच्च. प्राथ. विद्यालय के कुल 753 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग किट वितरित किए गए। प्रत्येक बैग किट में कॉपियाँ, पेन, पानी की बॉटल आदि आवश्यक शैक्षणिक सामग्री सम्मिलित थी। स्कूल बैग किट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। यह वितरण कार्यक्रम राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खानपुर के विद्यालय में आयोजित हुआ, जहाँ सभी बारह विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की व्यवस्था मंडल प्रमुख शैफाली पंड्या एवं व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि द्वारा किया गया।
अपने वर्चुअल संदेश में श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। शांतिकुंज का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर दिए जाएँ।
गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की व्यवस्था मंडल प्रमुख शैफाली पंड्या ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उनकी आवश्यकताओं को समझकर सहयोग देना ही मां भगवती देवी अन्नपूर्णा योजना का मुख्य उद्देश्य है। आने वाले समय में और भी अधिक छात्रों तक इस सेवा को पहुँचाया जाएगा।
व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस सेवा कार्य को निरंतर आगे बढ़ाना चाहिए। विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना था कि गाँवों में शिक्षा की दिशा में यह एक अत्यंत सराहनीय प्रयास है। बच्चों को अच्छे बैग और अध्ययन सामग्री मिलने से उनका उत्साह बढ़ा है। हम आदरणीय डॉ चिन्मय पण्ड्या जी एवं शैफाली दीदी के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
बताते चलें कि इस योजनांतर्गत देसंविवि के युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में प्रथम चरण में विगत २३ मई को खानपुर ब्लॉक के ११ राजकीय विद्यालयों के ९८१ विद्यार्थियों तथा द्वितीय चरण २६ मई को ३३ प्राथमिक विद्यालयों १८१५ छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग किट बांट चुके हैं। वितरण समारोह के अवसर पर शांतिकुंज से अजय त्रिपाठी, शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता, केहर सिंह, सोनू सिंह, मधुकर सिंह, स्थानीय गायत्री परिवार के परिजन आदि उपस्थित रहे।
इन विद्यालयों के विद्यार्थियों को दिये गये स्कूल बैग किट: खानपुर, बादशाहपुर, दल्लावाला, जोगावाला, प्रहलादपुर, सिकंदरपुर, करणपुर, मथाना, बालचंद वाला, कानेवाली, माडावेला आदि शासकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-School bag kits distributed among 753 students of 12 high schools of Khanpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haridwar, maa bhagwati devi annapurna yojana, shantikunj, school bag kits, 753 students, 12 high primary schools, khanpur block, educational material, copies, pens, water bottles, news in hindi, latest news in hindi, news, haridwar news, haridwar news in hindi, real time haridwar city news, real time news, haridwar news khas khabar, haridwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved