• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई बाबा केदार की डोली, मंगलवार सुबह खुलेंगे मंदिर के कपाट

Baba Kedars doli left for Kedarnath Dham, the doors of the temple will open on Tuesday morning - Dehradun News in Hindi

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिलिर्ंग में से एक बाबा केदारनाथ का धाम उत्तराखंड की वादियों में स्थित है। बाबा केदारनाथ के इस पावन धाम के दर्शन और पूजन की कामना हर किसी शिव भक्त की होती है, उनके कपाट तकरीबन छह महीने बाद कल खुलने जा रहे हैं। कल बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे है, जिसक लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। भारी बर्फबारी के बीच बाबा केदार की उत्सव डोली केदारनाथ धाम के लिए निकल गई है और शुभ मुहूर्त में 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोले जाएंगे। बाबा केदार के धाम को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, बाबा केदार की डोली धाम पहुंच गई है। जबकि बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं।
कपाट खुलने से पहले केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार विशेष प्रयास कर रही है। इसके चलते श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है और यात्रा मार्गों पर 130 डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी। इस बार चारधाम यात्रा रूट पर हेल्थ एटीएम भी लगाए गए हैं। इस बार किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर धाम में मौजूद रहेंगे। वह सबसे पहले बाबा केदारनाथ के कपाट खुलवाएंगे। उसके बाद बाबा बदरीनाथ के कपाट खुलवाने बदरीनाथ जाएंगे।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Baba Kedars doli left for Kedarnath Dham, the doors of the temple will open on Tuesday morning
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kedarnath dham, dehradun, dwadash jyotirling, uttarakhand, baba kedarnath, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dehradun news, dehradun news in hindi, real time dehradun city news, real time news, dehradun news khas khabar, dehradun news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved