उन्नाव। इस समय गंगा एक्सप्रेस-वे का काम जोरों पर रात दिन चल रहा है। नौतपा में सूर्य भगवान भी अपना प्रकोप दिखा रहे हैं वही भीषण तपती धूप में सैकड़ों किसान अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को धरने पर बैठ गए। कई किसानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें एक किसान की हालत ज्यादा खराब होते ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य को लेकर सफीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मत्तूखेड़ा रहीमाबाद में काफी समय से जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की बात न सुनी जाने के चलते कई ग्रामीण गंगा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे। वहीं टेण्ट लगाकर धरने पर बैठ गए। .ग्रामीणों ने बताया कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरने से नहीं हटेंगे और न ही किसी गाड़ी को यहां से निकलने दिया जाएगा। जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया। किंतु आज तक हम लोगों की समस्या का कोई समाधान जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। जिसको लेकर अब यह धरना तब तक चलता रहेगा जब तक हम ग्रामीणों की समस्या समाधान नहीं किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बताते चले कि ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव से गंगा एक्सप्रेस-वे निकला हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों की लगभग दो सौ बीघा कृषि युक्त भूमि दक्षिण दिशा में हो गई है जहां पर जाने का कोई भी रास्ता नहीं बचा है रास्ता न होने के कारण भूमि की दुर्दशा हुई जा रही है। इसी को लेकर हम सभी ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि यदि एक छोटी पुलिया और खेतों पर जाने के लिये पक्का नहीं तो कच्चा ही रास्ता हो जाए। जिससे खेती किसानी की जा सके। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही की गई है और ना ही समस्या का समाधान किया गया है।
रास्ता न होने के कारण ग्रामीण अपने खेतों पर नहीं जा पा रहें हैं। जिसके चलते आने वाले समय में ग्रामीणों को जीवन अंधकार की ओर दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नही किया जाएगा तब तक हम इस धरने को ऐसे ही चालू रखेंगे।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope