• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भीषण गर्मी: किसान धरने पर बैठे, एक की हालत गंभीर, योगी सरकार में नहीं हुई सुनवाई

Scorching heat: Farmers sit on strike, one in critical condition, no hearing in Yogi government - Unnao News in Hindi

उन्नाव। इस समय गंगा एक्सप्रेस-वे का काम जोरों पर रात दिन चल रहा है। नौतपा में सूर्य भगवान भी अपना प्रकोप दिखा रहे हैं वही भीषण तपती धूप में सैकड़ों किसान अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को धरने पर बैठ गए। कई किसानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें एक किसान की हालत ज्यादा खराब होते ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य को लेकर सफीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मत्तूखेड़ा रहीमाबाद में काफी समय से जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की बात न सुनी जाने के चलते कई ग्रामीण गंगा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे। वहीं टेण्ट लगाकर धरने पर बैठ गए। .ग्रामीणों ने बताया कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरने से नहीं हटेंगे और न ही किसी गाड़ी को यहां से निकलने दिया जाएगा। जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया। किंतु आज तक हम लोगों की समस्या का कोई समाधान जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। जिसको लेकर अब यह धरना तब तक चलता रहेगा जब तक हम ग्रामीणों की समस्या समाधान नहीं किया जाएगा।
आपको बताते चले कि ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव से गंगा एक्सप्रेस-वे निकला हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों की लगभग दो सौ बीघा कृषि युक्त भूमि दक्षिण दिशा में हो गई है जहां पर जाने का कोई भी रास्ता नहीं बचा है रास्ता न होने के कारण भूमि की दुर्दशा हुई जा रही है। इसी को लेकर हम सभी ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि यदि एक छोटी पुलिया और खेतों पर जाने के लिये पक्का नहीं तो कच्चा ही रास्ता हो जाए। जिससे खेती किसानी की जा सके। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही की गई है और ना ही समस्या का समाधान किया गया है।
रास्ता न होने के कारण ग्रामीण अपने खेतों पर नहीं जा पा रहें हैं। जिसके चलते आने वाले समय में ग्रामीणों को जीवन अंधकार की ओर दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नही किया जाएगा तब तक हम इस धरने को ऐसे ही चालू रखेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Scorching heat: Farmers sit on strike, one in critical condition, no hearing in Yogi government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: unnao, ganga expressway, construction, farmers, protest, demands, dharna, scorching heat, serious condition, hospitalization, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, unnao news, unnao news in hindi, real time unnao city news, real time news, unnao news khas khabar, unnao news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved