• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: चंदौसी के सीओ अनुज चौधरी ने योग को जीवनशैली बनाने का दिया संदेश

International Yoga Day: Chandausi CO Anuj Chaudhary gave the message of making yoga a lifestyle - Sambhal News in Hindi

संभल । संभल के चर्चित पुलिस अधिकारी और अर्जुन पुरस्कार विजेता अनुज चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को खास संदेश दिया है। अनुज चौधरी फिलहाल संभल जिले के चंदौसी के सीओ हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होंने योग के महत्व पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है और हमारी प्राचीन परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। सीओ अनुज चौधरी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पूरे देश में योग दिवस पर आयोजन हो रहे हैं। योग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है और हमारी प्राचीन परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। योग सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करना चाहिए। तभी इसका असली लाभ मिल पाएगा।
अनुज चौधरी खुद एक पहलवान रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश का नाम रोशन कर चुके हैं। वो अपनी लंबी कद-काठी, फिटनेस और बेधड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
चौधरी उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते और एशियाई चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल थे। अनुज चौधरी को 2001 में लक्ष्मण पुरस्कार और 2005 में अर्जुन पुरस्कार सम्मान मिला। बाद में अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए।
हालांकि संभल में पिछले साल हुई हिंसा के बाद अनुज चौधरी काफी विवादों में रहे। उन्होंने कई ऐसे बयान दिए, जिससे उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एक बहस छिड़ गई थी। कुछ दिन पहले उन्हें संभल से हटाकर चंदौसी का सीओ नियुक्त किया गया था। संभल सर्किल में उनकी जगह आईपीएस अधिकारी आलोक भाटी की नियुक्ति हुई।
फिलहाल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अनुज चौधरी ने लोगों को उत्साह बढ़ाने वाली टिप्पणी की है। पूरा विश्व शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। अलग-अलग जगहों पर खास आयोजन किए गए हैं, जहां लोगों ने योगाभ्यास किया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-International Yoga Day: Chandausi CO Anuj Chaudhary gave the message of making yoga a lifestyle
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yoga, international yoga day, co anuj chaudhary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sambhal news, sambhal news in hindi, real time sambhal city news, real time news, sambhal news khas khabar, sambhal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved