नोएडा। स्कूलों की मनमानी और फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावक नोएडा की सडकों पर उतर आए हैं। इस मामले में नोएडा के सैक्टर 40 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल के बच्चो के अभिभावकों ने प्रदर्शन और हंगामा किया और स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावकों की शिकायते सुनने से इनकार कर दिया तो उन्होने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जिससे सड़क पर वाहनों कीस लम्बी कतारें लग गई। इस दौरान लोगों में आपस मे झड़प भी हो गई। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल मनमानी करके फीस वृद्धि कर रहे हैं जब तक कोई सही रास्ता नहीं निकल जाता है तब तक स्कूलों के खिलाफ जंग जारी रहेगी। जिला अधिकारी ने उनकी शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope