नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना-126 इलाके स्थित जेपी अस्पताल के अंदर का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ दबंग लिफ्ट के बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड पुरुष और महिला से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक जेपी अस्पताल में कुछ लोग वहां भर्ती मरीज को देखने पहुंचे हुए थे। जब वह लिफ्ट में जा रहे थे तो गार्ड ने उनसे वार्ड में जाने की वजह पूछी। इसके बाद वह गार्ड से बहस करने लगे। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बताया जाता है कि हंगामे की आवाज सुनकर महिला गार्ड पहुंची और उन्होंने गार्ड को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई।
इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू की।
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि जेपी अस्पताल में हुई घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और गार्ड से पूरे मामले की जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अपने मरीज से मिलने यह लोग अस्पताल पहुंचे हुए थे। इस दौरान गार्ड ने वजह पूछी, तो आरोपी उससे उलझ गए। इस दौरान काफी देर तक बहस हुई और दबंगों ने गार्ड की पिटाई कर दी।
--आईएएनएस
रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे रतन टाटा, खुद दी तबीयत को लेकर जानकारी
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope