मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार तड़के उत्तराखंड परिवहन निगम की वाल्वो बस खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। इस हादसे में बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 13 लोग यात्री बुरी तरह घायल हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाल्वो बस सवारी भरकर दिल्ली से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। यह दर्दनाक हादसा मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-24 के रामगंगा पुल के पास हुआ। इस हादसे में वाल्वो बस के 45 वर्षीय ड्राइवर मलसा गिरिधरपुर निवासी विपिन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से वाल्वो बस का शीशा तोड़कर इसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायल लोगों को चिकित्सीय लाभ के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
इस हादसे में कम से कम 13 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायल सभी लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बस से निकाल कर अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि अन्य मामूली रूप से घायल लोगों को उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
हादसे में घायल लोगों में बरेली के ओमेंद्र, नैनीताल के नवेद, प्रियंका, वेद प्रकाश, दिल्ली के सुशील शर्मा, भानु प्रकाश, बागेश्वर के गोविंद, रामपुर के मोबिन, उधमसिंह नगर के नीरज, ललित, अल्मोड़ा के निवेश, हरीशचंद्र और आजमगढ़ के अंकित है।
एसपी (सिटी) अंकित मित्तल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक दर्जन के करीब लोग घायल अवस्था में मिले, वहीं इस दुर्घटना में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
--आईएएनएस
तुर्की-सीरिया भूकंप में मृतकों की संख्या 8,000 के करीब, बचाव कार्य जारी
अडाणी मामले के खिलाफ विपक्ष का संसद के बहार विरोध प्रदर्शन..देखे तस्वीरें
योगी आदित्यनाथ से माफी मांगें राहुल गांधी : बीजेपी
Daily Horoscope