महाराजगंज। उत्तर प्रदेश में बच्चियों व किशोरियों से दुष्कर्म करने वालों को जहां राज्य सरकार मौत की सजा देने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज रही है। वहीं इन सब के बावजूद सूबे में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में कमी होने के बजाए इन अपराधों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद के पुरंदरपुर थाना इलाके के एक गांव में सामने आया है। जहां गांव के प्रधान ने ही घर में अकेली किशोरी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने व तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक पुरंदरपुर थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी बुधवार दोपहर घर पर अकेली थी। इस बीच घर में घुसे ग्राम प्रधान अख्तर खां ने किशोरी के हाथ-पैर बांध कर उससे दुष्कर्म किया। किशोरी की चीख सुन कर आए लोगों ने प्रधान को घर से भागते देखा। घर के अंदर किशोरी अस्त-व्यस्त हालत बेहोश पड़ी थी।
सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे और किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर धारा 323, 504 506, 376 452 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार देर शाम आरोपी प्रधान अख्तर खां को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
एसपी आरपी सिंह ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म का जघन्य मामले की जानकारी मिली है। प्रकरण में पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपित अख्तर खान के खिलाफ दुष्कर्म के अलावा कई संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-- आईएएनएस
यूपी में ट्रक ने टेंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, छह की मौत
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope