लखनऊ। राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा से नाराज चल रहे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मंच पर सीट मिलने से अब सरकार के रवैये से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। रविवार को पत्रकारों से बाचतीत में उन्होंने माना कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद सरकार के रवैये में उनके प्रति परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहली बार सीएम और अन्य मंत्रियों के साथ मंच पर जगह दी गई। इससे पहले कभी भी किसी भी बैठक में उन्हें और मेरी पार्टी के किसी भी विधायक को महत्व नहीं दिया जाता था। राजभर ने रविवार को राजभर ने भाजपा के नवनिवार्चित राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल से मुलाकात करके उन्हें बधाई दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पार्टी विधायकों द्वारा कॉस वोटिंग पर राजभर ने कहा कि विधायक कैलाश नाथ सोनकर और त्रिवेणी राम से इस मामले में जवाब मांगा गया है। आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई भी की जाएगी। राजभर ने बताया कि 27 मार्च को पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने को कहा
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन, विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक : पीएम मोदी
Daily Horoscope