लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बुधवार को यहां भारतीय राष्ट्रीय
राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के मुख्य जनरल मैनेजर डॉ. बी.एस. सिंगला एवं अन्य
संबंधित अधिकारियों ने भेंट की। इस अवसर पर राज्य में एनएचएआई की विभिन्न
परियोजनाओं की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर
पर योगी ने कहा कि मार्ग निर्माण व रखरखाव वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में
शामिल है।
मुख्यमंत्री
ने कहा कि मार्ग निर्माण व रखरखाव वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि मार्ग निर्माण की प्रत्येक परियोजना
निर्धारित समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी की जाए।
योगी ने एनएचएआई के अधिकारियों से यह अपेक्षा की कि राज्य में
प्राधिकरण की स्वीकृत परियोजनाओं के लिए निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करवाया जाए।
इसी प्रकार निर्माणाधीन राजमार्ग परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope