• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लखीमपुर खीरी कांड में एसआईटी ने किसानों से की पूछताछ

SIT questioned farmers in Lakhimpur Kheri case - Lucknow News in Hindi

लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी कांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने स्थानीय किसानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दौरान तीन भाजपा कार्यकतार्ओं की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी के संबंध में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 50 से अधिक किसानों को तलब किया है।

आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धाराओं के तहत नोटिस जारी किए जाने के बाद कथित लिंचिंग मामले में 15 किसान सोमवार को एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए।

एसआईटी के एक अधिकारी ने कहा कि हम दोनों प्राथमिकी की जांच कर रहे हैं और किसानों को दूसरी प्राथमिकी के संबंध में तलब किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि हर किसान से उनके वकील मोहम्मद अमान की मौजूदगी में 15 मिनट से अधिक समय तक पूछताछ की गई।

भारतीय सिख संगठन के अध्यक्ष जसबीर सिंह विर्क ने संवाददाताओं से कहा कि एसआईटी के समक्ष पेश हुए 15 किसानों में से केवल 11 ने अपना बयान दर्ज कराया।

उन्होंने कहा कि एसआईटी ने घटना से संबंधित सवाल पूछे और दोनों प्राथमिकी के लिए एक ही बयान दर्ज किया गया। उनसे सवाल पूछा गया कि उन्हें कैसे पता चला कि वे खतरे में हैं और किसानों को कुचलने के बाद उन्होंने क्या किया। हमने एसआईटी से कहा है कि किसान उनके साथ सहयोग करेंगे।

एसआईटी ने सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था। आरोपियों में सुमित जायसवाल भी शामिल है, जिन्होंने किसानों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई थी। उनके काफिले द्वारा कथित तौर पर चार किसानों और एक पत्रकार को कुचले जाने के बाद से वह फरार हो गया था।

लखीमपुर खीरी हिंसा का कथित तौर पर वायरल हुए एक वीडियो में, जायसवाल नीले रंग के कुर्ते में किसानों को कुचलने वाली एसयूवी थार से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने न्यूज चैनलों को कई इंटरव्यू दिए। जिस दिन एसआईटी बनी, वह अचानक लापता हो गया।

जायसवाल भाजपा कार्यकर्ता और लखीमपुर शहर के वार्ड सदस्य हैं।

मामले में एसआईटी ने कुल 10 गिरफ्तारियां की हैं।

विशेष अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने कहा कि चारों आरोपियों को मंगलवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा क्योंकि छुट्टी के कारण नियमित अदालत बंद रहेगी। उन्होंने कहा, एसआईटी आरोपी से पूछताछ कर रही है और जरूरत पड़ने पर रिमांड की मांग भी कर सकती है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SIT questioned farmers in Lakhimpur Kheri case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lakhimpur kheri case, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved