लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचें। यहां उन्होंने यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर बने पार्क का लोकार्पण किया। इस मौके पर यूपी के भाजपा विधायक भी पहुंचें। हरिद्वार दौरे पर पहुंचें मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी में बाढ़ के हालातों को लेकर आलाधिकारियों से बात की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने यूपी के सिंचाई विभाग के आलाधिकारियों को उत्तराखंड से निकलने वाली तमाम नदियों और बरसाती नालों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
मानसून के इस दौर में यूपी में उफनाई तमाम नदियों से बने बाढ़ जैसे हालात से निपटना उन्होंने बड़ी चुनौती बताया।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी में बाढ़ का कारण नेपाल और उत्तराखंड से निकलने वाली सभी नदियों एक साथ ज्यादा पानी आना है, ऐसे में वे पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।
इस बीच, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “कभी नेपाल में ज्यादा बारिश होती है, तो कभी उत्तराखंड में ज्यादा बारिश हो जाती है। इससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन की हमेशा से यही कोशिश रही है कि कैसे भी करके लोगों को इन प्राकृतिक आपदाओं से बचाया जा सके।”
उन्होंने कहा, “हाल ही में भयंकर बारिश हुई थी। इससे प्रदेश की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया था और बाढ़ की संभावनाएं भी बढ़ गईं थीं। जब महज गंगा में ही पानी का जल स्तर बढ़ता है, तो ज्यादा समस्या नहीं होती है, लेकिन जब एक साथ कई नदियों में जल स्तर बढ़ जाता है, तो बाढ़ की संभावनाएं पैदा हो जाती हैं। ये सभी नदियां जाकर बलिया में टकराती हैं। पानी का बहाव पीछे की ओर आता है, इससे हम सभी को दुश्वारियों सामना करना पड़ता है और खतरा बढ़ जाता है।”
--आईएएनएस
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, 9 मौतें, 300 घायल : हिजबुल्लाह के जनाजे में भी हुआ धमाका
'वन नेशन-वन इलेक्शन' को कांग्रेस नेताओं ने बताया शिगूफा, कहा- व्यवहारिक नहीं
पवन खेड़ा ने राहुल गांधी को मिल रही धमकियों पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope