गाजीपुर | भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जेपी नड्डा ने कहा कि मतों के सही उपयोग की जरूरत है। गलत बटन पर
माफियाराज आता है। सही पर विकास के नए आयाम संभव हुए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को दोबारा अध्यक्ष
बनने के बाद गाजीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के अच्छे कामों को गिनाया और
विपक्षी दलों पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ही
माफिया मुख्तार अंसारी और उनके भाई गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी पर हमला
किया। कहा कि पिछले चुनाव में सांसद चुनने में गलती हुई है। वो तो अपने
भइया को जेल बाहर निकलवाने में परेशान हैं। आह्वान किया कि माफियाराज को
समाप्त कर शांति और विकास के लिए कमल खिलाना है। कहा कि गलत बटन दबाने से
माफिया राज आता और सही से विकास के तमाम रास्ते भी खुलते हैं।
कहा
कि प्रजातंत्र में मताधिकार का बहुत महत्व होता है। एक गलत बटन से
माफियाराज आ जाता है, तो वहीं सही बटन दब जाए तो मेडिकल कॉलेज बन जाता है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्च र डेवलपमेंट की तारीफ
करते हुए इसकी तुलना 'हीरा' से की। जेपी नड्डा ने हीरा का अर्थ बताते हुए
कहा कि एच से हाईवे, आई से इंटरनेट, आर से रेलवे और ए से एयरवेज होता है।
उन्होंने कहा कि अब इसमें वाटरवेज को भी जोड़ लीजिए क्योंकि उत्तर प्रदेश
अब गंगा नदी के जरिए पूर्वी बंदरगाह से भी जुड़ चुका है। इससे पूर्व भाजपा
के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सैनिकों के सम्मान और संवाद समारोह में भी
शामिल हुए।
जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे आज काशी विश्वनाथ के दर्शन
करने के पश्चात गाजीपुर आने का सौभाग्य मिला। यहां मुझे पवआरी बाबा के
आश्रम में जाने और पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ।
पहले गाजीपुर से बनारस आने में घंटों लग जाया करते थे। मुझे बताया जाता है
कि आज काशी से गाजीपुर की दूरी बहुत नजदीक हो गयी है। ऐसा इसलिए संभव हुआ,
क्योंकि प्रदेश की जनता ने आपने मताधिकार की ताकत का सही उपयोग किया है।
उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने
जा रहा है।
जेपी नड्डा ने विश्व में बढ़ती भारत की ताकत का उल्लेख
करते हुए कहा कि 2014 में 92 प्रतिशत मोबाइल बाहर से आता था, 2022 में आज
97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहा है। इस्पात में हम दूसरे नंबर के
मैन्यूफैक्च रर हो गये हैं। दुनिया को सबसे सस्ती दवाई भारत दे रहा है।
भारत दुनिया की डिस्पेंसरी बन गया है। केमिकल में हम सबसे आगे हैं।
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत जापान को पछाड़कर तीसरे नंबर का देश बन गया
है। हम तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। टेक्साटाइल में हमारी ग्रोथ छह गुनी
हो गयी है। आज 25 लाख करोड़ रुपये गरीबों के खाते में डीबीटी के माध्यम से
पहुंच रहे है। पहले भारत के एक प्रधानमंत्री कहा करते थे कि एक रुपये में
से 15 पैसे ही गरीबों के पास पहुंच जाते हैं। आज शत प्रतिशत पैसे गरीबों के
खाते में 15 सेकेंड में पहुंच जा रहे हैं। ये बदलता भारत है।
जेपी
नड्डा ने कहा कि आज बिना मास्क के आप यहां बैठे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि
प्रधानमंत्री मोदी जी ने 220 करोड़ टीकाकरण, डबल डोज और बूस्टर डोज देकर
आपको सुरक्षित करने का कार्य किया है।
कहा कि यूक्रेन की लड़ाई के
दौरान हमारे 32 हजार बच्चे यूक्रेन में पढ़ रहे थे। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया,
पाकिस्तान ने अपने बच्चों को वापस लाने का प्रयास नहीं किया।
उन्होंने
बताया कि उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में छलांग लगाता हुआ योगी जी के नेतृत्व
में आगे बढ़ रहा है। मोदी जी की ओर से पहले भी यूपी को पैसे दिये जाते थे।
अखिलेश यादव के जमाने में केंद्र से पैसे दिये जाते थे, मगर यहां राज्य
सरकार के कटोरे में छेद था, पैसे कहीं और निकल जाया करते थे। मुझे याद है
कि वैक्सिनेशन के एक कार्यक्रम में आया था, तब अखिलेश यादव का शासन था। ना
उनको उस वैक्सिनेशन कार्यक्रम के बारे में पता था ना उनके स्वास्थ्य
मंत्रियों को पता था। आज से 10 साल पहले किसी पार्टी का कोई नेता एक्सप्रेस
वे का नाम भी नहीं लेता था। उस समय अपहरण, गुंडागर्दी, जमीन हथियाने,
माफियाराज की बात हुआ करती थी। आम आदमी को राहत देने का कार्य भाजपा ने
किया है। आज गांवों की तस्वीर बदली है। गरीब, वंचित, शोषित पीड़ितों की
चिंता करने वाली सरकार काम कर रही है। पहले यूपी के गावों में लाइट नहीं
होती थी, लोग लालटेन लेकर चलते थे। आज प्रदेश के गांव-गांव में पर्याप्त
बिजली मिल रही है।
जेपी नड्डा ने गाजीपुर के सांसद पर हमला बोलते
हुए कहा कि आपने यहां से जो सांसद चुना उनका कोई सरोकार यहां से नहीं है।
उनका एक ही काम है कि 'भइया' को जेल से बाहर कैसे निकाला जाए। ये माफिया
लोग यहां दरिंदगी करते थे, आज शांति आ गयी है। ऐसे लोगों को घर बिठाना है।
ये सबकुछ करना है तो गाजीपुर में भी कमल खिलाना होगा।
इससे पहले
जेपी नड्डा ने पूर्व सैनिकों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत की
फौज दुनिया की सबसे ताकतवर फौज मानी जाती है। किसी भी प्रकार के संकट में
भारतीय जवानों ने अपने जीवन को पूरी तत्परता से लगाया है और हमारी तथा सीमा
की सुरक्षा की है। आज पाकिस्तान अलग-थलग हो चुका है, क्योंकि दुनिया को
समझ आ गया है कि आतंकवाद की जननी कौन है और भारत ने किस तरह आतंकवाद के
खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है।
उन्होंने बताया कि हमारा डिफेंस
एक्सपोर्ट भी लगभग 8 गुना बढ़ा है। 2014 में हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट महज
1941 करोड़ रुपये था जो कि आज बढ़ कर लगभग 12000 करोड़ रुपये को पार कर गया
है। वर्ष 2020-21 की तुलना में इसमें लगभग 54.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई
है। आज रक्षा बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा डिफेंस प्रोक्योरमेंट पर हो रहा
है, ताकि रक्षा उत्पाद को प्रोत्साहन मिल सके। अब डिफेंस के लगभग 300 सामान
भारत में बनेंगे। इससे दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता कम हो जायेगी।(आईएएनएस)
दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी को उकसाने के लिए पीएम के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, जांच की मांग
जयपुर में राहुल-खड़गे ने दिया जीत का मंत्र : भाजपा वालों से पूछो सवाल-मोदी और अडाणी का क्या है रिश्ता, राज्य सरकार की योजनाओं को जनता की बीच ले जाओ
नारी अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत
Daily Horoscope