लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में आज से एक सप्ताह तक कहीं छिटपुट तो कहीं सामान्य और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में यह कहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बरकार रहेगी। पूरे प्रदेश में एक साथ बारिश नहीं होगी, बल्कि अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का क्रम चलेगा। स्थानीय मौसमी बदलाव के कारण कम हवा का एक दबाव क्षेत्र भी बना हुआ है।
गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज का 28 डिग्री सेल्सियस, फैजाबाद का 27 डिग्री, मेरठ का 27 डिग्री, उन्नाव का 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस था।
(आईएएनएस)
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope