लखनऊ। 'मेक इन यूपी' और 'मेक इन इंडिया' परियोजनाओं के बारे में भ्रामक जानकारी पोस्ट करने और राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग की छवि खराब करने के आरोप में एक 'ट्विटर एक्टिविस्ट' के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल पुरवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी ट्विटर एक्टिविस्ट मनीष पांडे ने अवैध लाभ के लिए अपराध किया है। उन्होंने कहा कि आईसीटी के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर 18,381 स्मार्ट क्लास स्थापित करने के लिए जीईएम पोर्टल पर ग्लोबल टेंडर जारी किया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिकायतकर्ता ने कहा, 22 मार्च को, आरोपी ने भ्रामक जानकारी पोस्ट की, इसमें कहा गया था कि बेसिक शिक्षा के लिए 500 करोड़ रुपये का टेंडर हो रहा था। उन्होंने लिखा कि मेक इन यूपी और मेक इन इंडिया परियोजनाओं का क्या फायदा, क्योंकि यह एक ग्लोबल टेंडर है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी और मामले की जांच की जा रही है।(आईएएनएस)
राहुल गांधी ने कहा -MP में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे,शिवराज बोले -मप्र में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
कर्नाटक : निजी बस और एक कार बीच हुई टक्कर,दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope