कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में धर्म बदलने का लालच देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने कमजोर वर्ग के लोगों को पैसे का लालच देकर निशाना बनाया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के रहने वाले 34 वर्षीय रजत कुमार शाह और चकेरी शहर के रहने वाले 32 वर्षीय अभिजीत मसीह के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों को जेल भेज दिया गया है।
दक्षिणपंथी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित धर्मांतरण को लेकर हंगामा किए जाने के बाद गिरफ्तारियां की गईं।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) रवींद्र कुमार ने कहा कि पुलिस को चकेरी के श्याम नगर में एक इमारत में लालाच देकर धर्मांतरण कार्यक्रम के बारे में सतर्क किया गया था।(आईएएनएस)
भाजपा ने फिर से शुरू किया मिस्ड कॉल अभियान, यहां देखें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर में हिंसा रोकने, तेज कार्रवाई का निर्देश दिया
महाकाल लोक कॉरिडोर में घोटाले को लेकर एमपी कांग्रेस हाईकोर्ट जाएगी
Daily Horoscope