झांसी। जनपद के प्रेमनगर थाना पुलिस ने एक घर मे छापा मारकर आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने हजारों की नगदी बरामद की। पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने पूछताछ कर कार्यवाही शुरू कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएसपी जेके शुक्ल के निर्देश पर प्रेमनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि प्रतापपुरा में एक मकान में जुए का अड्डा चल रहा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंचीं। जहां पुलिस ने एक मकान में छापा मारा । जिससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से 8 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस के अनुसार पकड़े गए जुआरियों के पास से लगभग 85 हजार रुपए बरामद किया गया। सभी जुआरियों से पूछताछ कर कार्रवाही की जा रही है।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope