झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के मुराई गांव में गुरुवार को दो सगे भाइयों की कार से कुचलकर कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रीप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि मुराई गांव में बुधवार की शाम बिजली का तार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। गुरुवार सुबह दो सगे भाई नीरज (37) और विवेक भार्गव (40) मोटरसाइकिल में सवार होकर थाने शिकायत करने जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष का युवक कार लेकर आ गया और उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को नजदीक की अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी पंचनामा भरकर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
(आईएएनएस)
5600 करोड़ ड्रग्स मामला, वीरेंद्र बसोया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
अमेठी हत्याकांड के आरोपी को नोएडा STF ने जेवर टोल से दबोचा
फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से अपने खाते में डॉलर किये ट्रांसफर, गुजरात व जालोर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope