हाथरस। जिले के सिकंदराराऊ में अहिल्याबाई जयंती समारोह में शिरकत करने आये सूबे के उप
मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को लोक माता महारानी अहिल्या बाई होल्कर
जी की 292 वीं जयंती के मौके उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किये और कहा कि
लोक माता महारानी अहिल्या बाई होल्कर के नाम से बेटियों को ग्रेजुऐट की
पढाई मुफ्त दिलाने की योजना आरंभ करके केन्द्र सरकार ने अपने घोषणापत्र के
संकल्प को पूरा किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आम लोगों की समस्यायें
लखनऊ तक न पहुॅचें,सभी अधिकारी ध्यान दें। जनसमस्याओं के प्रभावी और
गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिये अब तहसील दिवस और थाना दिवस को सम्पूर्ण
समाधान दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केशव
प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार पिछली सरकारों में किये गए गलत
कामों को रोकने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा
बताई गई समस्याओं का सरकार द्वारा हर सम्भव समाधान कराया जाएगा। पत्रकारों
द्वारा बिजली आपूर्ति पर पूछे गए सवाल पर मौर्या झल्ला गए और कहा कि आप लोग इतनी
जल्दी किसी भी समस्या का समाधान क्यों चाहते है। उन्होंने बताया कि सरकार
ने बिजली की समस्या दूर करने के लिए 18,22 और 24 घण्टे का रोस्टर तैयार कर
लिया है।
मौर्य
ने कहा कि कि 15 साल के भ्रष्टाचार पिछले सरकारों दवार किये गए गलत कामों
की जांच हो रही है और आप देख रहे होंगे कि कोई निकला जा रहा है कोई बता रहा
है कि उसने क्या बेईमानी की । उन्होंने सपा बसपा कांग्रेस पर निशाना साधते
हुए कहा कि इनका गहरा रिश्ता है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी जी
की प्रदेश में योगी की सरकार बनी है तब से सभी पार्टियों में बेचैनी है।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope