गोंडा (उप्र)। जिले के मनकापुर इलाके में एक गड्ढे में गिरने से दो नाबालिग भाई-बहनों की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना रविवार शाम सेतिया गांव में उस समय हुई, जब शिवा (6), उसका भाई शिवम (10), पंकज (11) और संजय (12) सड़क किनारे खेल रहे थे। पुलिस ने कहा, खेलते समय वे सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में गिर गए और मिट्टी उन पर गिर गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवा और शिवम को मृत घोषित कर दिया।
पंकज और संजय का इलाज सीएचसी में चल रहा है।(आईएएनएस)
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर में कई आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope