• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मदरसा छात्र 12 साल के बच्चे से कुकर्म करने वाला गिरफ्तार

Madrasa student arrested for raping 12-year-old child - Ghaziabad News in Hindi

गाजियाबाद | गाजियाबाद की लोनी पुलिस ने मदरसा छात्र से कुकर्म में आरोपी हाफिज मामून को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। हाफिज भी उसी गांव का रहने वाला है, जहां का छात्र है। हाफिज उसे दीनी तालीम दिलाने के लिए करीब छह महीने पहले लोनी क्षेत्र की आयशा मस्जिद में लाया था, जहां एक मदरसा भी संचालित है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बागपत जिले के गांव असारा निवासी 12 वर्षीय किशोर गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में पूजा कॉलोनी स्थित आयशा मस्जिद के मदरसे में पढ़ता है। यहां वो करीब 6 महीने से रह रहा है। किशोर सोमवार सुबह मदरसे से बाहर निकला और एक राहगीर से मोबाइल लेकर अपने पिता को फोन किया। किशोर ने पिता को बताया कि मदरसे के हाफिज ने 28 जनवरी की रात उसके साथ कुकर्म किया है। इस सूचना पर बच्चे के पिता गाजियाबाद पहुंच गए और उससे पूरी जानकारी ली। बच्चे के पिता ने मदरसे में मौजूद लोगों से बातचीत की। पिता का कहना है कि उन लोगों ने इस बात को किसी से नहीं बताने के लिए कहा। मदरसा बंद हो जाने की दुहाई दी और कहा कि ये दीन का मामला है। पीड़ित पिता ने बताया कि हाफिज ने बच्चे को भी धमकाया और 29 जनवरी को उसे मदरसे से बाहर नहीं निकलने दिया। 30 जनवरी की सुबह बच्चा किसी तरह से मदरसे से बाहर रोड पर आ गया। उसने एक राहगीर से मदद मांगी और उसके मोबाइल से अपने पिता को फोन करके पूरी जानकारी दी। जिसके बाद बच्चे के पिता ने थाना लोनी में हाफिज के खिलाफ कुकर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

लोनी क्षेत्र के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि थाना लोनी में सोमवार को कुकर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। आज हाफिज मामून को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। हाफिज मूल रूप से बागपत जिले में रमाला थाना क्षेत्र के गांव असारा का रहने वाला है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Madrasa student arrested for raping 12-year-old child
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: madrasa, raping, ghaziabad, hafiz mamoon, ayesha masjid rajneesh upadhyay, crime news in hindi, crime news, ghaziabad news, ghaziabad news in hindi, real time ghaziabad city news, real time news, ghaziabad news khas khabar, ghaziabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved