इटावा।
आज भले ही देश में 70 वां गणतंत्र मनाने जा रहा हो लेकिन आज भी अग्रेंजों
के बनाए गए रेलवे नियम आज भी लागू है। जी हां, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले
के भर्थना रेलवे स्टेशन पर आपको देखने को मिलेगा कि ट्रेनों को सुरक्षित
रखने के लिए बोगी मे बाकायदा ताले लगाकर जंजीर से बांध कर रखा जाता है।
इसके लिए रेल विभाग के एक कर्मचारी की डयूटी भी लगाई जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल,
अंग्रेजों के शासनकाल में रेलवे के लिए नियम बनाया गया कि अगर कोई ट्रेन एक
दिन के लिए भी स्टेशन पर रुकती है तो उसके किसी एक पहिए को जंजीर से
बांधकर उसमें ताला लगाकर सुरक्षित किया जाए।
अन्य स्टेशनों पर समय के साथ
यह नियम भले ही बदल गया हो, लेकिन इटावा के भर्थना स्टेशन पर आज भी इस नियम
का कड़ाई से पालन किया जाता है।
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
कैसे आदिवासी युवक ने एक समारोह में की 2 महिलाओं से शादी..यहां पढ़े
मगरमच्छ ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन, लोहे की सलाखें तोड़ हुआ फरार
Daily Horoscope