• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बाबरी मस्जिद पक्षकार को धमकी भरा पत्र भेजने का आरोपी अमेठी से गिरफ्तार

Babri Masjid party accused of sending threatening letters full arrest Amethi - Amethi News in Hindi

फैजाबाद/अमेठी। अयोध्या में विवादित रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार इकबाल अंसारी को जान से मारने की धमकी वाला पत्र लिखने के आरोपी को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी सूर्य प्रकाश सिंह अमेठी जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे फैजाबाद पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में इकबाल अंसारी की तहरीर पर फैजाबाद जिले के थाना रामजन्मभूमि में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अमेठी जिले की मुसाफिरखाना कोतवाली के दादरा निवासी सूर्य प्रकाश सिंह ने स्पीड पोस्ट से अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को धमकी भरा पत्र भेजा। इस पत्र में उसका पद श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की गौसेवा वाहिनी का मुसाफिरखाना प्रमुख एवं गौरक्षा प्रमुख हिंदू विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मुसाफिरखाना प्रमुख दर्ज है।

बुधवार शाम इकबाल अंसारी को यह पत्र प्राप्त हुआ। आठ पन्नों के इस पत्र में चेतावनी भरे लहजे में लिखा हुआ था कि मामले की पैरवी छोड़ दो नहीं तो सीमा पर खदेड़ दिया जाएगा। लिखा गया है कि अगर बाबरी के पक्षकार एक नवंबर को बाबरी समेत सभी जगहों की पक्षकारी छोड़ देते हैं तो उन्हें गले से लगाया जाएगा अन्यथा सीमा पार खदेड़ दिया जाएगा क्योंकि हिन्दुस्तान राजाओं का है।

इकबाल अंसारी की सूचना पर राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने अंसारी के आवास पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। साथ ही उन्होंने मामला दर्ज करते हुए उच्चाधिकारियों से संपर्क किया। देर रात फैजाबाद पुलिस की सूचना और एसपी अमेठी के निर्देश पर मुसाफिरखाना पुलिस ने आरोपी सूर्य प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार सुबह फैजाबाद पुलिस को सौंप दिया। अमेठी के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी को फैजाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Babri Masjid party accused of sending threatening letters full arrest Amethi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: babri masjid, threatening letters, arrest, amethi, बाबरी मस्जिद, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved