अमेठी। अमेठी में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम हुई हिंसक झड़प में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घटना अमेठी कोतवाली थाना क्षेत्र के राजापुर गुंगवाच गांव की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और अतिरिक्त पुलिस की एक बटालियन को तैनात किया गया है।
अंचल अधिकारी अर्पित कपूर के मुताबिक राम दुलारे और संकट प्रसाद यादव के परिवारों के बीच जमीन को लेकर भीषण झड़प हो गई थी।
राम दुलारे ने विवादित भूमि के एक टुकड़े पर निर्माण सामग्री हटा दी थी जिससे संघर्ष शुरू हो गया।
अधिकारी ने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की पीट-पीट कर हत्या की गई उनमें 65 वर्षीय संकट प्रसाद यादव, उनकी 64 वर्षीय पत्नी पार्वती यादव और उनके दो बेटे अमरेश (42) और हनुमान प्रसाद (45) शामिल हैं।
सीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि अमरेश यादव पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं।
--आईएएनएस
मध्य प्रदेश : रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, पीएम मोदी ने पर्यावरण प्रेमियों के लिए बताया अद्भुत खबर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope