जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग का मुख्यालय है उदयपुर, अब मीठे पानी मानव निर्मित ऐशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील जयसमंद भी सलूम्बर में ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर। राज्य में घोषित नए जिलों और संभागों का असर उदयपुर संभाग और जिले पर पड़ेगा। एक ओर उदयपुर जिले अब दो भागों में बंट जाएगा, वहीं बांसवाड़ा के नए संभाग बनने से माना जा रहा है कि जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी)का मुख्यालय भी उदयपुर की बजाय बांसवाड़ा को बनाया जा सकता है। अभी तक टीएडी का प्रधान कार्यालय उदयपुर में है।
उदयपुर स्थित टीएडी मुख्यालय से अभी तक उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के अन्य आदिवासी क्षेत्र के विकास से जुड़े काम होते आ रहे हैं। बांसवाड़ा के संभाग बनने के बाद डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले भी बांसवाड़ा संभाग में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है और ऐसा होता है तो टीएडी कार्यालय भी बांसवाड़ा में शिफ्ट होने की बलबती आशंका है।
इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है कि उसमें सबसे प्रमुख है कि उदयपुर संभाग की अस्सी फीसदी आदिवासी आबादी बांसवाड़ा, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़ जिलों में ही है। ऐसे में यह मांग भी जोर पकड़ेगी कि टीएडी को बांसवाड़ा में स्थानांतरित किया जाए। दूसरी संभावना यह भी है कि 6 जिलों के आदिवासियों को साधने के लिए उदयपुर के अलावा बांसवाड़ा में भी दूसरा कार्यालय खोल दिया जाए।
सलूम्बर भी बांसवाड़ा संभाग में जा सकता है
एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि सलूम्बर को भी बांसवाड़ा संभाग में शामिल किया जा सकता। ऐसा होता है कि बांसवाड़ा संभाग अस्सी फीसदी से अधिक आबादी वाला संभाग होगा। सलूम्बर से बांसवाड़ा जिला मुख्यालय की दूरी 77 तथा उदयपुर की दूरी 71 किलोमीटर है। जबकि सलूम्बर उपखंड क्षेत्र के ज्यादातर गांव बांसवाड़ा जिले के नजदीक पड़ते हैं।
उदयपुर जिला तीसरी बार टूटा
राजस्थान के इतिहास में उदयपुर जिला तीसरी बार टूटा है। इससे पहले राजसमंद को 1991 में उदयपुर से अलग कर नया जिला बनाया था। जिसके बाद साल 2008 में प्रतापगढ़ को नया जिला बनाया गया। अब तीसरी बार उदयपुर को तोड़कर सलूम्बर को नया जिला बनाया गया है।
एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील जयसमंद अब होगी सलूम्बर
अभी तक ऐशिया की दूसरी सबसे बड़ी मीठे पानी की मानव निर्मित झील जयसमंद उदयपुर जिले में हुआ करती थी लेकिन सलूम्बर के नया जिला बनने से यह झील उदयपुर से छिन जाएगी। सलूम्बर जिले में उदयपुर जिले में अभी तक शुमार जयसमंद, सराड़ा, सेमारी, झल्लारा तहसीलों के अलावा बांसवाड़ा जिले की गनोड़ा और डूंगरपुर जिले की आसपुर तहसील को मिलाए जाने की तैयारी बताई जा रही है।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope