उदयपुर। साईबर अपराधों पर रोकथाम तथा ऑन लाईन ठगी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत साईबर ठगों द्वारा ठगे गये 4,15,000 रूपये रिकवर करवा उदयपुर पुलिस द्वारा पीडितों को दिलवाये गए है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील व सीओ शिप्रा राजावत के सुपरविजन एवं थानाधिकारी यागेन्द्र व्यास टीम द्वारा साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गये 4,15,000 रूपये रिकवर करवाये। गत तीन माह में सवीना थाने पर प्राप्त ऑन लाईन ठगी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा सम्बन्धित कम्पनियों/बैंकों से तत्काल पत्राचार कर तथा नोडल अधिकारियों से व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये तथा तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये।
पूर्व मे भी टीम द्वारा साईबर ठगों द्वारा ठगे गये विभिन्न मामलों में गत 20 माह के समय में करीब 50 लाख से अधिक की राशि रिकवर करवाई जा चुकी है।
इसके अलावा करीब 345 फैंक फेसबुक अकाउंट व 201 फैंक इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करवाया गया व करीब 105 के हैक किये गये फेसबुक व इंस्टाग्राम अकांउट को रिकवर किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल प्रवास के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग तय
कनाडा को अमेरिका ने उपलब्ध कराई थी निज्जर की हत्या से जुड़ी सूचना: न्यूयॉर्क टाइम्स
यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Daily Horoscope