उदयपुर। राजस्थान के प्रसिद्ध आशाधाम आश्रम में डेमियन सिस्टर का निधन हो गया है। अपनी निस्वार्थ सेवा और अटूट समर्पण के कारण वे उदयपुर की मदर टेरेसा के रूप में जानी जाती थीं। डेमियन सिस्टर ने अपने जीवन को मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया था और उनके जाने से समाज ने एक सच्चे सेवक को खो दिया है।
हजारों गूंगे, बहरे, कोढ़ी और मंदबुद्धि लोगों की मां ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेमियन सिस्टर उन लोगों के लिए मां के समान थीं जिन्हें समाज ने ठुकरा दिया था। गूंगे, बहरे, कोढ़ी और मंदबुद्धि लोग, जिन्हें उनके अपने भी बोझ समझकर छोड़ देते थे, उनके लिए सिस्टर एक सच्ची मां बनीं। उन्होंने इन बेसहारा, बेघर, और बेपरिवार लोगों को अपने स्नेह और देखभाल से अपनाया।
रेल्वे स्टेशन से आशाधाम तक
डेमियन सिस्टर की ममता का यह आलम था कि दिल्ली, यूपी, बिहार से उदयपुर आने वाली ट्रेनों में बैठा कर परिजनों द्वारा छोड़ दिए गए बेसहारा लोगों को जीआरपी पुलिस आशाधाम आश्रम में ले आती थी। महाराणा भूपाल अस्पताल में मिलने वाले मंदबुद्धि लोग भी सिस्टर की देखभाल में एक नया जीवन पा जाते थे।
सच्ची सेवक और सर्जन
मैंने खुद देखा है कि जब किसी मंदबुद्धि व्यक्ति के शरीर में कीड़े पड़ जाते थे, तो सिस्टर एक सर्जन की तरह चिमटी से कीड़े निकाल कर दवा भरती थीं। उनका धैर्य और समर्पण अद्वितीय था। कई बार मंदबुद्धि लोग उन पर हमला करते, तमाचे मारते, लेकिन सिस्टर कभी गुस्सा नहीं होती थीं। उनके लिए हर व्यक्ति समान था और सेवा का पात्र था।
सिस्टर का महान व्यक्तित्व
डेमियन सिस्टर का व्यक्तित्व और उनकी सेवा भावना वास्तव में महान थी। वे निस्वार्थ सेवा की जीती-जागती मिसाल थीं। मेरे लिए मदर टेरेसा आप ही हो। आपके द्वारा किए गए कार्यों के लिए आपको नमन, सलाम और सैलूट।
श्रद्धांजलि और यादें
डेमियन सिस्टर के निधन से उदयपुर और आशाधाम आश्रम में गहरा शोक है। उनकी यादें और उनकी सेवाएं हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी। उन्होंने हमें सिखाया कि सच्ची सेवा और समर्पण का मतलब क्या होता है। उनका जीवन हमें हमेशा प्रेरित करेगा और हमें मानवता की सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
डेमियन सिस्टर, आप महान थीं। आपकी यादें और आपका योगदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। आपको नमन।
BREAKING...अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या की
देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी की आदत बन गई : अमित शाह
आरजी कर मामला: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी
Daily Horoscope