• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उदयपुर में बाल पुस्तक महोत्सव शुरू

Childrens book festival begins in Udaipur - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। विद्याभवन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष व मुख्य अतिथि अजय एस मेहता द्वारा आज उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किताबों से ही हम मंथन कर पाते हैं और एक बार जब बच्चा पढ़ने की आदत ग्रहण कर लेता है तो उसे सही और गलत का फर्क पता चलने लग जाता है। समझ के साथ पढ़ना अभियान रहेगा चालू विशेष अतिथि शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक पुष्पेन्द्र शर्मा ने कहा कि “किताबें बच्चों के सीखने के लिए बहुत जरूरी है और विद्यालयों में बच्चों के स्तरानुरूप किताबें होनी चाहिए।
समझ के साथ पढ़ना अभियान के तहत यह महोत्सव 3 से 31 जनवरी तक चलेगा। पढ़ने-लिखने और समझने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र इस अभियान को सरकारी विद्यालय के आम बच्चों के लिए आगे बढ़ाएगा।
इस अभियान का मुख्य लक्ष्य गुणवत्ता पूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने के अवसरों के साथ बच्चों में सीखने के आत्मविश्वास को बढ़ाना है। उनकी आधारभूत शिक्षा को बल प्रदान करते हुए कुशल पाठक बनने और जीवन पर्यंत सीखने के लिए प्रेरित करना है।
उद्घाटन के अवसर पर सोसायटी के वर्तमान अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने विद्या भवन की शिक्षा पद्धति के अनुभवों की बात करते हुए इस अभियान को व्यापक स्तर पर ले जाने की बात कही। साथ ही विद्या बन्धु संघ की अध्यक्षा पुष्पा शर्मा ने भी अपने अनुभव साझा किए।
सोसायटी के मुख्य संचालक (CEO) डॉ. अनुराग प्रियदर्शी ने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य में उदयपुर शहर के लोग इस आयोजन का इंतजार करेंगे। इस अवसर पर चौकसी समूह के सीएसआर हेड प्रवीण कुमार ने इस आयोजन को आगे बढ़ाने में मदद करने की बात कही।
एक महीने चलेगा बाल पुस्तक महोत्सव
एक महीने तक चलने वाले बाल पुस्तक महोत्सव में एकलव्य, नेशनल बुक ट्रस्ट, चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट, जागोरी, इकतारा जैसे महत्त्वपूर्ण प्रकाशकों की किताबें, शैक्षिक सहायक सामग्री, विज्ञान किट, गणित किट जैसी सामग्री प्राप्त की जा सकती है।
पूरे महीने विभिन्न सरकारी स्कूल व वंचित समुदाय के बच्चों को महोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा और उनके साथ भाषा, विज्ञान व गणित सीखने की गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। लगभग 25 सरकारी स्कूलों के लिए पुस्तकों व सामग्री का एक सेट डोनेट किया जाएगा। इन स्कूलों के बच्चों के साथ आने वाले समय में अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। नयी शिक्षा नीति और वर्तमान विभिन्न शैक्षिक रिपोर्ट प्राथमिक शिक्षा की जिन बुनियादी चुनौतियों को प्रमुखता से प्रकट कर रही हैं, उन्हें हल करने की दिशा में एक प्रभावी अभियान के रूप में इसे आगे बढ़ाते हुए बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को सशक्त बनाया जाएगा।
विद्या भवन यह आयोजन एचटी पारेख फाउण्डेशन, सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस, एकलव्य, रमा मेहता ट्रस्ट और लैंग्वेज लर्निंग फाउण्डेशन जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर कर रहा है।
आज उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव में आदिवासी जनजातीय क्षेत्र कुम्भलगढ़ में सेवा मंदिर द्वारा संचालित बाल आवासीय साक्षरता शिविर के 40 ड्रॉप आउट बच्चों ने स्टोरी टेलिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं गणितीय गतिविधियों में भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र के सीनियर फैकल्टी कमल महेन्द्रू ने किया तथा संस्था के इंचार्ज अरुण कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Childrens book festival begins in Udaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, vidya bhavan society, former president, ajay s mehta, children\s book festival, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved