• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान : तुलसाजी के पौधे वितरित किए

Vande Ganga Jal Sanrakshan Jan Abhiyan: Tulsi saplings distributed - Tonk News in Hindi

टोंक। जिले के निवाई उपखंड के ग्राम पंचायत भरथला के गांव धतूरी में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल व विधायक रामसहाय वर्मा के सानिध्य में वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आयोजन हुआ। जल ही जीवन है, इस मूल मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत गांव रामनगर धतूरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जल देव का पूजन किया और पीपल का पौधा लगाकार पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जल ही जीवन है, और गंगा हमारी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं आर्थिक पहचान की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-जन की जिम्मेदारी है। हम सबको मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि गंगा और उसके सहायक जलस्रोत शुद्ध, स्वच्छ और सतत बहते रहें। विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि आज जल का संचय अत्यंत आवश्यक है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य न केवल गंगा की सफाई है, बल्कि जल संरक्षण की परंपरा को फिर से जनजीवन में स्थापित करना है। इस अभियान में जनसहभागिता सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण का केन्द्र महिलाओं द्वारा निकाली गई पारंपरिक कलश यात्रा रही। इस दौरान मंत्री जोगाराम पटेल ने उपस्थित सभी अधिकारियों व ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई और सभी को अपने-अपने घर व खेतों में परिंदों के लिए पानी के पात्र बांधने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधान रामवतार लांगड़ी, जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीरसिंह चौहान, भाजपा शहर अध्यक्ष नितिन छाबड़ा, सरपंच पृथ्वीराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, उपखंड अधिकारी अनिता खटीक, तहसीलदार नरेश गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पूर्व प्रधान ममता जाट, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव व सहायक अभियंता मनोहरलाल गोरा सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vande Ganga Jal Sanrakshan Jan Abhiyan: Tulsi saplings distributed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, niwai, minister jogaram patel, mla ramsahay verma, vande ganga jal sanrakshan jan abhiyan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved