|
टोंक। कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शुक्रवार को राइजिंग राजस्थान के तहत हुए टोंक जिले से संबंधित एमओयू को धरातल पर उतारने को लेकर कलेक्ट्रेट कक्ष में संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व जिले में इच्छुक निवेशकों से निरंतर संवाद कर उनकी अपेक्षाओं एवं समस्याओं को पूरा करें। भूमि आवंटन के संबंध में संबंधित अधिकारी राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर हर संभव विकल्पों को देखे।
कलेक्टर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इससे राज्य एवं जिले के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। साथ ही, रोजगार के नए अवसर सृजित होने से लोगों को रोजगार मिलेगा। इसलिए एमओयू कि क्रियान्विति को गति प्रदान करने के लिए बेहतर सामंजस्य बनाकर कार्य करें। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय जैन ने बताया कि टोंक जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत 220 एमओयू हुए। उनमें से 68 में निर्माण शुरू हो चुका है तथा 23 में उत्पादन चल रहा है। बैठक में रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक सीताराम मीणा, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता पीके करनाल, सीएमएचओ डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी, डीईओ मीना लसारिया एवं जिला उद्योग अधिकारी रमाकांत शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope