श्रीगंगानगर। श्रीकरणपुर रोड पर गुरुवार
शाम गांव 9 जेड के पास कार और टेंपो की टक्कर में छह जनों की मौत हो गई
जबकि तीन जने घायल हो गए। घायलों को श्रीगंगानगर के राजकीय जिला चिकित्सालय
में भर्ती करवाया गया है। हादसा गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे उस समय हुआ
जब गांव 12 जेड के पास एक किन्नू के बाग से टेंपो चालक सहित नौ मजदूर अपने
गांव जाने के लिए श्रीगंगानगर की ओर से लौट रहे थे। उसी समय एक सैनिक
स्कूल से आई कार के चालक ने सड़क के बीचोबीच जा रहे साइकिल सवार को बचाने
के लिए जैसे ही ओवरटेक किया कार सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई।हादसा
इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टेंपो सवार तीन श्रमिकों
की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन जनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
एक मृतक की पहचान देर रात तक नहीं हो पाई। हादसे में तीन जने घायल हुए हैं।
इनका उपचार राजकीय जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जिस कार से हादसा हुआ
वह डॉ. सुभाष राजोतिया की बताई जाती है। इनकी हुई मौत ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टालाराम
(40) पुत्र इन्द्रराम बाजीगर, कालूराम (30) पुत्र पूराराम, जगसीर सिंह
(60) पुत्र डूंगर सिंह और बलौर सिंह (50) पुत्र गुलजार सिंह मजबी सिख और
ज्ञानीराम (50) पुत्र ताराराम बाजीगर, की हादसे में मौत हो गई। इनके अलावा
भी एक जने की मौत हुई है जिसकी पहचान देर रात तक नहीं हो पाई थी। सभी मृतक
उस्मान खेड़ा (पंजाब) के निवासी थे।
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope