• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान टीम ने पंजाब में किया डिकॉय ऑपरेशन, सेवानिवृत्त नर्स गिरफ्तार, अल्ट्रासाउंड मशीन सीज

Rajasthan team conducted decoy operation in Punjab, retired nurse arrested, ultrasound machine seized - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने पड़ोसी राज्य पंजाब के अबोहर में एक सफल डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में भ्रूण लिंग निर्धारण में शामिल एक सेवानिवृत्त नर्स को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर डॉक्टर की भूमिका की पीबीआई थाना पुलिस जांच कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि राजस्थान की टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब से लगते एरिया से श्रीगंगानगर का एक दलाल गर्भवती महिलाओं को पंजाब के अबोहर शहर में ले जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण करवाता है। जिस पर टीम ने स्थानीय स्तर पर रेकी की तो सामने आया कि सूचना सही है। इस आधार पर पीसीपीएनडीटी (गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994) टीम ने एक योजना बनाकर श्रीगंगानगर के दलाल राजीव कुमार से संपर्क साधा और उसे पांच हजार रुपए एडवांस देते हुए गर्भवती महिला को डिकॉय के रूप में पंजाब भेजा। जहां अबोहर सुंदर नगरी की गली नंबर दो निवासी रिटायर्ड नर्स शारदा देवी ओबेरॉय ने 35000 रुपए लिए और महिला को महालक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गई। यहां जांच के बाद बताया कि लड़का है और एक हजार रुपए बधाई की मांग कर डाली। इस दौरान गर्भवती महिला का इशारा मिलते ही टीम ने महिला को हिरासत में ले लिया। प्रथम दृष्टया डॉक्टर मनीष शर्मा ने इनकार किया कि उसकी कोई मिलीभगत नहीं है। हालांकि मामला संदिग्ध होने और महिला का एफ फॉर्म नहीं भरने के चलते अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर जब्त कर लिया गया। वहीं गर्भवती महिला से मिली जानकारी एवं आरोपी नर्स से पूछताछ में डॉक्टर की भूमिका संदेहास्पद लगी, जिस पर जांच की जा रही है। वहीं मशीन की भी उच्चस्तरीय टीम जांच करेगी। फिलहाल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे शुक्रवार शाम को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इसके साथ ही दलाल राजीव की तलाश की जा रही है। जानकारी में आया कि दलाल श्रीगंगानगर और अबोहर में दलाली करता है एवं इन दिनों दोनों एरिया से बाहर गया है।

जारी रहेगी कार्रवाई, ताकि बच सकें लाडो

इस अंतरराज्यीय कार्रवाई से भ्रूण लिंग निर्धारण के अवैध धंधे में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया।वरिष्ठ आईएएस एवं एनएचएम एमडी डॉ. भारती दीक्षित ने कहा है कि वे लिंग चयन की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेंगे। यह कार्रवाई पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन और भ्रूण लिंग चयन को रोकने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। राजस्थान सरकार लंबे समय से लिंगानुपात में सुधार के लिए सख्त कदम उठा रही है और इस तरह के ऑपरेशन उसी दिशा में एक प्रभावी कदम है।

लालच ने बुरा बनाया बुजुर्ग नर्स को

जिस महिला नर्स शारदा देवी को टीम ने गिरफ्तार किया, वह 72 वर्ष की है और अबोहर के सिविल हॉस्पिटल में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत हो चुकी है। सरकारी पेंशन के साथ ही अबोहर के प्रतिष्ठित अमृत मॉडल स्कूल के ठीक सामने महिला की कोठी है, जिसमें वह वर्षों से क्लिनिक चला रही है और यहीं प्रसव करवाती है। पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रशिक्षित है इस कारण अबॉर्शन भी करवाती है। इसी तरह डॉक्टर मूलतः अबोहर के रहने वाले हैं और श्रीगंगानगर में विवाहित इस डॉक्टर के खुद के दो बेटियां है। पत्नी पंजाब विद्युत विभाग में नौकरी करती है।

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ के नेतृत्व में गठित इस टीम की ओर से की गई कार्रवाई में बीकानेर प्रभारी महेंद्र सिंह चारण की मुखबिरी पर यह कार्रवाई सफल हुई। वहीं टीम में सीआई सतपाल यादव, जैसलमेर प्रभारी विक्रम सिंह चंपावत, श्रीगंगानगर प्रभारी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई, हेमंत शर्मा, हैड कांस्टेबल चंद्रभान एवं कांस्टेबल शानू चौधरी शामिल रहे। इसमें किसी ने पति तो किसी ने रिश्तेदार की भूमिका निभाई और पूरी तरह से मुस्तैद रहते हुए ऑपरेशन को सफल अंजाम दिया।

एक सप्ताह में दो राज्यों तक पहुंची राजस्थान टीम

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पीसीपीएनडीटी टीम ने इसी 12 मई को गुजरात के ईडर में भी एक सफल डिकॉय ऑपरेशन किया। यहां से टीम ने डॉक्टर रौनक, दलाल शिल्पा और दलाल वीरभद्र के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मशीन को सीज किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan team conducted decoy operation in Punjab, retired nurse arrested, ultrasound machine seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar, rajasthan, pcpndt, punjab, decoy operation, national health mission, md dr bharti dixit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved