• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी खखा हैड पर मिले : सांसद निहालचंद

Full water of Rajasthans share should be available at Khakha Head: MP Nihalchand - Sri Ganganagar News in Hindi

-केन्द्रीय जल आयोग की टीम पहुंची खखा हैड श्रीगंगानगर। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद ने बताया कि केन्द्रीय जल आयोग की टीम लगभग पिछले 20 दिनों से बालेवाला हेड पंजाब एवं राजस्थान में खखा हैड पर पानी की मात्रा (फ्लो मीटर) का निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे यह ज्ञात होगा कि पंजाब क्षेत्र मे पानी की कितनी क्षति है, जिसका सीधा नुकसान राजस्थान के किसानों को होता है। उल्लेखनीय है कि 12 मई 2023 को राजस्थान और पंजाब के जल विवाद को लेकर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व श्रीगंगानगर से लोकसभा सांसद निहालचन्द और बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड), केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) के अधिकारियों व लोकसभा की जल संबंधी स्थायी समिति की एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई थी। बैठक के निर्णयों की पालना में सीडब्ल्यूसी की टीम पानी की मात्रा देख रही है। निहालचंद ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की टीम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को प्रस्तुत करेंगे।
सांसद निहालचंद ने बताया कि गत बैठक के निर्णय अनुसार सीडब्ल्यूसी की टीम बालेवाला पंजाब व खखा हैड पर पानी की मात्रा का निरीक्षण कर रहे हैं। राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी खखा हैड पर दिया जाए। उन्होंने बताया कि बालेवाला हैड से निर्धारित मात्रा में पानी छोडने के पश्चात पंजाब क्षेत्र में लगभग 400 से 500 क्यूसेक पानी चोरी हो जाता है, जिसका सीधा नुकसान हमारे किसानों को होता है। खखा हैड पर निर्धारित पानी की मात्रा उपलब्ध करवाने से राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी मिल सकेगा।
सांसद निहालचंद ने बताया कि गत दिनों चण्डीगढ में आयोजित बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई, जिसके तहत .इंदिरा गांधी नहर में राजस्थान-पंजाब जल समझौते के अनुसार राजस्थान को 8.6 एमएएफ पानी मिलना तय हुआ था, लेकिन समझौते से लेकर आज तक राजस्थान की .6 एमएएफ पानी कम मिल रहा है। राजस्थान को उसके हिस्से का पूरा पानी मिले। पंजाब, राजस्थान व हरियाणा के पानी के बंटवारे का नियंत्रण बीबीएमबी के स्थान पर केंद्र सरकार के नियंत्रण में दिया जाए ताकि शेयर का बंटवारा सही ढंग से हो सके। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में राजस्थान प्रदेश से भी प्रतिनिधित्व की स्थायी नियुक्ति हो, जोकि बीबीएमबी में राजस्थान का पक्ष रख सके।
गत 12 मई को आयोजित बैठक में गंग कैनाल का फ्लो मीटर बालेवाला हैड (45 आरडी) के स्थान पर खखा हैड पर लगाया जाए ताकि राजस्थान के पानी के शेयर की गणना यहाँ से हो सके, संबंधित मुद्दा प्रमुखता से सांसद निहालचंद ने उठाया था। उसी सन्दर्भ में सीडब्ल्यूसी की टीम पानी की मात्रा नाप रही है। पिछले कई दिनों से खखा हैड पर पानी की मात्रा जांच रहे सीडब्ल्यूसी अधिकारियों के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं तथा बुधवार को सांसद निहालचंद भी खखा हैड पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की तथा अधिकारियों को जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Full water of Rajasthans share should be available at Khakha Head: MP Nihalchand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar, former union minister of state, mp, nihalchand, central water commission, rajasthan, punjab, water dispute, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved