श्रीगंगानगर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने, योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजना संबंधी जागरूकता एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन जारी है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर 24 जनवरी को श्रीकरणपुर पंचायत समिति के 13 एफएफ में प्रातः 10 से 1 बजे तथा 52 जीजी में दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक, श्रीगंगानगर पंचायत समिति के 9 जेड, 2 एमएल, 12 एलएनपी में प्रातः 10 से 1 बजे, 10 जेड, 3 ई छोटी, 18 एमएल में दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक, सूरतगढ़ पंचायत समिति के भोजेवाला में प्रातः 10 से 1 बजे तक, सादुलशहर पंचायत समिति के हाकमाबाद में प्रातः 10 से 1 बजे एवं तख्तहजारा बावरियान में दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक, पदमपुर पंचायत समिति के सांवतसर एवं लुहारा में प्रातः 10 से 1 बजे तथा 11 ईईए एवं थांदेवाला में दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, शमी की वापसी
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामला :आरोपी संजय रॉय दोषी करार, सियालदह कोर्ट ने सुनाया फैसला
भाजपा ने 'आप' पर बनी फिल्म दिखाने से रोका, लगाई पुलिस फोर्स : केजरीवाल
Daily Horoscope