श्रीगंगानगर। राज्य के समग्र औद्योगिक विकास में कमजोर एवं दलित वर्गों की प्रभावी भागीदार एवं राज्य के गैर कृषि क्षेत्रों यथा विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार विकास में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग का योगदान सुनिश्चित करने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, 2022 एक दिवसीय जिला स्तरीय शिविर गुरूवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया। 128 लोगों ने शिविर में भाग लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक आकाशदीप सिद्धू ने बताया कि शिविर में 51 आवेदन पत्र तैयार करवाये गये एवं 5 आवेदकों को शिविर में स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। योजनांतर्गत आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में लक्षित वर्गों के उद्यमियों सहित पात्र व्यक्तियों उद्यम की स्थापना, विस्तार, आधुनिकीकरण, विविधिकरण के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता अनुदान एवं अन्य सुविधाओं संबंधी जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य के उपनिदेशक अनिल जैन एवं एलडीएम नरेश जैन, पीएनबी श्रीगंगानगर, आरसेटी निदेशक, जिला समन्वयक अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, इण्डस्ट्रीज एसोसिऐशन के प्रतिनिधि, देवीलाल बेलाण, कश्मीरी इंदौरा, सभी राजीव गांधी युवा मित्र, वीना इंदौरा, सत्यजीत रंजन, एजीम पीएनबी, राजेश गुप्ता, एजीएम एसबीआई उपस्थित रहे।
लाल निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 236 अंक गिरा
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
न्यायालय सर्वोपरि है, इनका निर्णय सर्वमान्य है : दिनेश शर्मा
Daily Horoscope