• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में राजनीतिक बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत, जेजेपी विकल्प बनने को तैयार : डॉ अजय सिंह चौटाला

There is a need for political change and system change in Rajasthan, JJP is ready to become an alternative: Dr. Ajay Singh Chautala - Sikar News in Hindi

सीकर/चंडीगढ़। राजस्थान में जननायक जनता पार्टी की सरकार में हिस्सेदारी होने पर राजस्थान के युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने के लिए अलग से विभाग का गठन, फौज की तैयारी करने वाले युवाओं को अफसर बनाने के लिए यूनिवर्सिटी की तर्ज पर चार बड़े ऑफिसर ट्रेनिंग केंद्रों का निर्माण, हरियाणा की तर्ज पर प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय युवाओं के लिए नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण, हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी, किसानों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ फसल खराबे का मुआवजा, विश्व स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए के इनाम, महिलाओं की राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी देने सहित तमाम वर्गों के कल्याण के लिए हरियाणा की तरह अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे। यह घोषणाएं सोमवार को सीकर में देश के उपप्रधानमंत्री चौ देवीलाल की 110वीं जयंती पर आयोजित किसान विजय सम्मान दिवस रैली में जेजेपी ने की। जेजेपी ने चौ देवीलाल की कर्मभूमि सीकर में ऐतिहासिक विशाल रैली करके राजस्थान में चुनावी बिगुल बजाया। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने दाता रामगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़कर अपनी राजनीति की शुरुआत की थी और जनता के आशीर्वाद से वे राजस्थान में दो बार विधायक बने। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होंगे और चुनाव में मात्र दो महीने ही बाकी बचे है इसलिए पार्टी कार्यकर्ता आज से पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट जाएं। अजय चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता जन-जन को पार्टी की नीतियों और मौजूदा कांग्रेस सरकार की विफलताओं से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि जेजेपी हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में विकास करवाना चाहती है और इसके लिए प्रदेश के लोग जेजेपी उम्मीदवारों को जीताकर राजस्थान की विधानसभा में भेजे। डॉ. चौटाला ने राजस्थान के लोगों से आह्वान किया कि वे किसान-कमेरे वर्ग के हित में बदलाव लाने के लिए इस बार राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलवाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यहां की जनता कांग्रेस सरकार के काले कारनामों से परेशान है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जननायक चौधरी देवीलाल और वीर तेजाजी महाराज को नमन करते हुए कहा कि देवीलाल की कर्मभूमि सीकर पर ऐतिहासिक कार्यक्रम करके जेजेपी ने राजस्थान में बदलाव की मजबूत नींव रख दी है। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में उमड़े जनसमूह ने यह साबित कर दिया कि राजस्थान के विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलने जा रहा है और जेजेपी राजस्थान में कमाल करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बदलाव के लिए जेजेपी इसी मजबूती के साथ आगे बढ़े।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के लोगों से कहा कि जेजेपी ने हरियाणा में बदलाव लाने का काम किया है और अब राजस्थान में भी लोगों के हित में बदलाव लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की प्रदेश सरकार में जेजेपी की हिस्सेदारी होने पर यहां के युवाओं के लिए हरियाणा की तर्ज पर प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण, सभी गांवों में सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी, विदेशों में युवाओं के रोजगार के लिए अलग से फोर्न कॉर्पोरेशन विभाग का गठन, महिलाओं के लिए पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, डिपो संचालन में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत हिस्सेदारी, राजस्थान में फौज की तैयारी करने वाले युवाओं को अफसर बनाने के लिए चार बड़े ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर, किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर बेहतर खरीद प्रणाली के तहत खरीद और सीधा किसानों के खाते में उसका भुगतान, भावांतर भरपाई योजना की तरह फल-सब्जियों के नुकासन पर किसानों की भरपाई की व्यवस्था, फसल खराबे पर 15 हजार रूपए प्रति एकड़ किसानों को मुआवजा, खेतों की सिंचाई के लिए बेहतर नहरी सिस्टम, शहर की तर्ज पर गांवों का विकास, हरियाणा की तरह राजस्थान के खिलाड़ियों के सम्मान के लिए ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रूपए, सिल्वर विजेता को 4 करोड़, ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 2 करोड़ रूपए और चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रूपए का नगद इनाम, आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से आदिवासी विकास बोर्ड के गठन करने जैसे बड़े कदम उठाए जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने जहां देवालय, वहां पुस्तकालय के नारे को पूरा करने के लिए राजस्थान में खरनाल, नोखा आदि स्थानों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का काम किया है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीकर रैली की भारी भीड़ ने चौ. देवीलाल और जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह के राजस्थान के साथ मजबूत रिश्ते को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल और अजय चौटाला के साथ राजस्थान के लोगों का विशेष लगाव है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी यहां 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कर्यकर्ता राजस्थान की सरकार में हिस्सेदारी और प्रदेश में बदलाव लाने के लिए चुनाव तक कड़ी मेहनत करें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी चाहती है कि राजस्थान में किसान-कमेरे वर्ग का मुख्यमंत्री बने। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि चौधरी देवीलाल की वानर सेना मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधानसभा का ताला खोलने के बाद पार्टी दिल्ली की तरफ कदम बढाएगी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता प्रदेश सरकार की खराब नीतियों से परेशान है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान को लूटने का काम कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मौजूदा राजस्थान सरकार जनहित में कार्य करवाने की बजाय हजारों करोड़ रूपए विज्ञापन में बर्बाद कर रही है। कांग्रेस राज में माइनिंग माफियाओं, अपराधियों, पेपर लीक गैंग का बोलबाला है। युवाओं के साथ नौकरी में भेदभाव करके अपने चेहतों को नौकरी देने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसे हालातों को देखते हुए यहां की जनता मिशन 2030 का नारा देने वाली कांग्रेस को 2023 में ही सता से भगाने का काम करेगी और राजस्थान में बदलाव के लिए जेजेपी का साथ देगी।
हरियाणा के पंचायत विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि जेजेपी चौधरी देवीलाल की नीतियों पर आगे बढ़ी रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी हरियाणा में अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा कर रही है। बबली ने कहा कि जेजेपी जनता से जो वादा करती है, उसे जरूर निभाती है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के गांवों में वादे मुताबिक और दुष्यंत चौटाला के विजन के अनुसार बच्चों के पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण हो रहा है। हरियाणा के राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि चौ देवीलाल जन-जन के नेता हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के हित में किया था और आज जेजेपी भी उनकी नीतियों पर चलते हुए सभी वर्गों को साथ लेकर सभी क्षेत्रों में जनहित के काम कर रही है। जेजेपी प्रधानमहासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान वीर बहादुरों और धार्मिक मान्यताओं की धरती है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की आस्था के केंद्र देवी-देवताओं और महापुरुषों को याद किया और जयकारों से रैली स्थल को गुंजायमान किया। दिग्विजय ने कहा कि राजस्थान में अवसर मिलने पर जेजेपी ऐसी ऐतिहासिक और इतनी तेजी से बदलाव लाएगी कि लोग अपने फैसले पर गर्व करेंगे।
हरियाणा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि आज चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि पर उमड़ा जनसैलाब राजस्थान में बदलाव की निशानी है। उन्होंने राजस्थान के चुनावी वर्ष के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के बारे कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्थान से जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी मील ने कहा कि आज रैली में पहुंची भारी भीड़ ने प्रदेश में बदलाव लाने के लिए जेजेपी में विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी का संगठन तेजी से मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। मील ने कहा कि हर वर्ग के लोगों का विश्वास जेजेपी में बढ़ रहा है इसलिए निरंतर मजबूत राजनीतिक लोग पार्टी से जुड़ रहे है।
राजस्थान के वरिष्ठ जेजेपी नेता रामनिवास यादव ने कहा कि चौ. देवीलाल ने आम घरों के बच्चों को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम किया था, जननायक की बदौलत आज बहुत सारे नेता बड़े-बड़े पदों तक पहुंचे है। राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष रीटा सिंह ने कहा कि आज की इस ऐतिहासिक रैली से राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन की यात्रा आरंभ हो गई है और इस मुहीम की शुरूआत में महिलाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी हुई है। राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक मेहरिया ने कहा कि भारी संख्या में युवाओं ने सीकर रैली में पहुंचकर चौधरी देवीलाल को नमन किया है और उनकी कर्मभूमि सीकर में हुई यह विशाल रैली राजस्थान के युवाओं हित में ऐतिहासिक बदलाव लाने का काम करेगी। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़, राषट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, हरियाणा सरकार में चेयरमैन रणधीर सिंह, मोहसीन चौधरी, पवन खरखौदा, विधायक अमरजीत ढांडा, राजस्थान से पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, यूपी जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह, कमलैश सैनी सहित दिल्ली, गुजरात, हरियाणा राजस्थान सहित कई राज्यों से पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There is a need for political change and system change in Rajasthan, JJP is ready to become an alternative: Dr. Ajay Singh Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sikar, chandigarh, rajasthan, jannayak janata party, deputy prime minister, chau devi lal, jayanti, kisan vijay samman diwas rally, jjp national president, dr ajay singh chautala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sikar news, sikar news in hindi, real time sikar city news, real time news, sikar news khas khabar, sikar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved