|
सीकर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खंडेला नगर पालिका के चेयरमैन मोहम्मद याकूब मलकान को 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी दी कि चेयरमैन मलकान ने एक आवासीय पट्टे की प्रक्रिया को लेकर परिवादी से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सत्यापन किया।
आरोपी ने 13 जनवरी 2025 को परिवादी से 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की टीम ने गुरुवार, 16 जनवरी 2025 को उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह कार्रवाई सीकर इकाई के उपाधीक्षक रवींद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व और एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में की गई।
एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान अन्य घोटालों का पता लगाने की संभावना है।
एसीबी ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनता से अपील की गई है कि वे भ्रष्टाचार के मामलों की जानकारी एसीबी को दें।
स्रोत : एसीबी मुख्यालय
कांग्रेस ने दिल्ली में 'जीरो' की लगाई डबल हैट्रिक; देशहित नहीं, अर्बन नक्सलवाद की कर रही राजनीति : पीएम मोदी
दिल्ली की राजनीति : मुख्यमंत्री पद की रेस में कौन-कौन रेस में और आगे कौन?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार, जानें क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, देवेंद्र यादव और पवन खेड़ा
Daily Horoscope