जयपुर/सीकर। केन्द्र सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने समीक्षा बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीकर सांसद मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार की संचाालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय एवं नगर पालिका क्षेत्रों में बाहर से आने वाले परिवार जिले में आकर सरकारी जमीन पर बसावट कर लेते हैं, यह चिंता का विषय है। उन्होंने संबंधित तहसीलदारों, पटवारियों, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को पाबंद किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वर्ष 2016-17 में मनरेगा कार्यों में श्रमिकों व सामग्री का लगभग 5 करोड़ का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। तत्काल उन्हें भुगतान करने की पूरी कार्रवाई करें।
लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि ग्रेवल सडक़ों एवं अन्य सडक़ों का दुरुस्तीकरण कार्य अभी तक नहीं किया गया, लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है तथा बारिश में परेशानी और बढ़ जाएगी। समय रहते कार्य में गति लाकर ठेकेदारों से मरम्मत कार्य 30 जून तक हर हालत में करवाया जाए।
सांसद सुमेधानंद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि बीमा योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर कास्तकारों में जागरूकता लाएं। उन्होंने नकली खाद, बीज, दवाइयों के नमूनों की जांच करवाने तथा नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व शौचालयों का निर्माण करवाना सुनिश्चित करें।
सामाजिक कार्यकर्ता इंदिरा शर्मा ने सदन को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवार को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने, ग्रामीण महिलाएं कस्बों में आती है तो उनके लिए स्थानों पर शौचालय निर्माण करवाने की मांग की। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने सदन में बताया कि साप्ताहिक बैठकों में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की अधिकारियों से समीक्षा की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केन्द्र की योजनाओं में भी गति लाने का प्रयास करें।
भाजपा देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर करेगी विस्तारकों की तैनाती, सुनील बंसल के नेतृत्व में बनाई कमेटी
अपने नेताओं की गिरफ्तारी से भड़के विहिप ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope