|
कोटपुतली–बहरोड़। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जल संचयन व पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजित कार्यक्रमों को श्रृंखला में मंगलवार को जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा पंचायत समिति बानसूर, बहरोड, नीमराण एवं कोटपूतली में भव्य अवलोकन एवं लोकार्पण समारोह आयोजित किए गए व एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विभिन्न कार्यों का हुआ लोकार्पण
वाटरशेड विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिमोहन बैरवा ने बताया कि जिले में विभिन्न ब्लॉक पर कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यों का लोकार्पण किया गया। पंचायत समिति बानसूर की ग्राम पंचायत सबलपुरा के ग्राम - मंगलवा में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामजनों को वंदे गंगा जल संरक्षण- जन अभियान के बारे में अवगत कराया गया एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अर्न्तगत निर्मित खेल मैदान के पास एनीकट निर्माण का लोकार्पण सरपंच ग्राम पंचायत सबलपुरा एवं रामपुर द्वारा फीता काटकर किया गया।
इसी प्रकार ब्लॉक कोटपूतली में अमृत सरोवर रपटा के पास का लोकार्पण प्रधान नेहा रावत, सरपंच देवकरण मान एवं पचायत समिति सदस्य सजंय आर्य द्वारा फीता काटकर किया गया। ब्लॉक बहरोड के ग्राम पंचायत ढूंढारिया के ग्राम चांदी चाना में तलाई निर्माण, हींगवाली माता के पास कार्य का लोकार्पण किया गया। ब्लॉक नीमराणा में ग्राम पंचायत नंगली बलाई में रिचार्ज शाफ्ट रोलिया जोहड कार्य का लोकार्पण प्रधान संतोष बलवान यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रमों में उपखंड अधिकारी विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर के सभी कर्मचारी उपस्थित हुए। सभी ने श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।
अधीक्षण अभियंता ने ब्लॉक नीमराणा में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में वर्षा की मात्रा सीमित है तथा भूमिगत जल का अत्यधिक दोहन हो रहा है, ऐसे में जल संरक्षण हेतु अमृत सरोवर जैसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में जोहड निर्माण, एमपीटी, एनिकट पौधारोपण तथा अन्य जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 5 से 20 जून तक चलने वाले इस अभियान का जिले में शानदार आगाज हुआ है और जिला प्रदेशभर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
अभियान के तहत जिले में प्रतिदिन आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में आमजन बड़ी तादाद में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण की इस मुहिम के अंतर्गत अभियान एक सराहनीय प्रयास है, इस पहल से न केवल क्षेत्र में सतही जल एवं भूजल की मात्रा में वृद्धि होगी, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।
अहमदाबाद विमान हादसा : पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत अब तक 42 लोगों के डीएनए सैंपल का मिलान
न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता के आधार पर मिली नौकरी : अमित शाह
केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा : यवतमाल के जायसवाल परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एकनाथ शिंदे ने जताया दुख
Daily Horoscope