कोटा। नगर निगम की ओर से आयोजित दशहरा मेला 2017 के उपलक्ष में रविवार को कैथूनीपोल से दशहरा मैदान तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल जीवंत झांकियों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा, वहीं दशहरा मैदान के विजयश्री रंगमंच पर भरत, गुरू वशिष्ठ व महामंत्री सुमंत ने राम अगवानी की। इस दौरान राम व भरत मिलाप के बेहद ही सुंदर दृश्य को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। इसके बाद रात को श्रीराम रंगमंच पर रामलीला मंचन हुआ, जिसमे राम राज्याभिषेक का राघवेंद्र कला संस्थान के कलाकारों ने बेहद ही मनमोहक मंचन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले शाम को कैथूनीपोल चौराहा स्थित संतोषी माता मंदिर में अतिथि कांग्रेस नेता गोविंद शर्मा, उप महापौर सुनिता व्यास, मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला, मेला समिति सदस्य व पार्षद महेश गौतम लल्ली, भगवान स्वरूप गौतम, पार्षद दिलीप पाठक लाला, निजी सहायक मुकेश बोहरा, अवधेश जोशी आदि ने पूजा-अर्चना कर भरत मिलाप शोभायात्रा को आरंभ किया।
अतिरिक्त मेला अधिकारी व निगम एसी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि गाजे बाजे के साथ आरंभ हुई यात्रा में 05 झांकिया घोड़ा बग्गी में, 10 घोड़ेे मय सैनिक साजदार सेनिक परिधान में भाले व पगड़ी सहित, एक साजदार हाथी, दो बैंड, 50 पैदल सैनिक, एक उंट गाड़ी दो बेल गाड़ी, 4 झांकिया, 25 लोककलाकारों का गु्रप जो चकरी नृत्य करते चल रहे थे। राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, सुग्रीव व विभिषण पुष्पक विमान में बैठे थे। लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति बेहद ही मनमोहक व सुंदर रही। यात्रा टिपटा, गढ़ पैलेस, किशोरपुरा दरवाजा होते हुए दशहरा मैदान पहंुची।
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope